-विकास खंड एत्मादपुर के गांव बरहन का मामला

बरहन। विकास खंड एत्मादपुर के ग्राम बरहन स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा कराई जा रही है। प्रश्न पत्र पूरे ना मिलने पर अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा मजाक बनी हुई है। स्कूल में छात्र संख्या के मुताबिक प्रश्नपत्र कम पहुंच रहे हैं।

कस्बा बरहन स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा कराई जा रही है। गुरुवार को कक्षा छह, सात, आठ को प्रथम पाली में सामाजिक विषय द्वितीय पाली में 'हमारा पर्यावरण' की परीक्षा हुई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहन के प्रधानाचार्य यतेंद्र सिंह ने बताया कि अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा में कक्षा छह में 44, कक्षा सात में 60 तथा आठ में 41 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। छात्र संख्या के मुताबिक बहुत कम प्रश्न पत्र प्राप्त हो रहे हैं। गुरुवार को कक्षा छह के 12, सात के 17 और आठ के 18 पेपर प्राप्त हो रहे हैं। बताया कि उच्च अधिकारियों को बताने पर मामला आगरा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के ऊपर डाल दिया जाता है। मजबूरन एक पेपर से तीन या चार बच्चों को शामिल करके परीक्षा कराई जा रही है।

एक घंटे देरी से पहुंचा पेपर

मलपुरा। अकोला बीआरसी के कराहरा समेत 14 प्राइमरी स्कूलों में मंगलवार को देरी से परीक्षा आयोजित की गई। इससे बच्चे करीब घंटेभर खाली हाथ बैठे रहे। अंत में उनका समय करीब घंटा भर बढ़ा दिया गया था। प्रथम पाली में मंगलवार को गणित की परीक्षा थी। बच्चे कराहरा न्याय पंचायत के सगुनापुर, डावली, डावला, गढ़ी विचित्रा, उजरई, जिटौरा, मनिया, नगला ताल, बड़ोदा सदर समेत 14 प्राइमरी विद्यालय में सुबह 9.30 से पहले पहुंच गए, लेकिन स्कूलों में प्रश्नपत्र नहीं थे। करीब आधा घंटे इंतजार के बाद प्रधानाध्यापकों ने मामले की जानकारी बाआरसी को दी। आनन-फानन में बीआरसी से प्रश्नपत्र सभी स्कूलों में भिजवाए गए। इससे परीक्षा शुरू होने में घंटाभर देरी हो गई। एनपीआरसी चंद्रभान सिंह ने बताया कि बीआरसी से पेपर देरी से मिले थे। अंत में घंटाभर बढ़ाकर परीक्षा आयोजित करा दी थी।

Posted By: Inextlive