Hanuman Jayanti 2022: शनिवार को खरगोन में रामनवमी हिंसा के बाद आज हनुमान जयंती पर थोड़े समय के लिए मंदिर के पट खोले गए। हनुमान जयंती के मौके पर जुलूस के दौरान किसी भी तरह के टकराव से बचने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है । साथ ही भारी संख्या में बल भी तैनात कर दिया है।


भोपाल (आईएएनएस)। खरगोन रामनवमी हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने आज हनुमान जयंती के अवसर पर कुछ समय के लिए मंदिरों को खोल दिया। साथ ही मध्य प्रदेश में रामनवमी उत्सव के दौरान कई स्थानों पर हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद राज्य पुलिस ने शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर कई इलाको पर हाई अलर्ट कर दिया है। हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान किसी भी तरह के टकराव से बचने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है। भोपाल पुलिस ने ड्रोन स्थापित किए हैं जो आयोजन के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करेंगे। घरों में त्योहार मनाने की कि अपील
भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर ने बताया कि जुलूस पर नजर रखने के लिए पुलिस विभाग ने ड्रोन के अलावा भारी संख्या में बल तैनात किया है। उन्‍होनें आगे बताया कि इसके अलावा सादे कपड़ों में एक पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा, जो उपद्रवियों पर नजर रखेगा। पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से भी शांति और उत्साह के साथ त्योहार मनाने की अपील की। इससे पहले, मुस्लिम मौलवियों के एक समूह ने पुलिस डीजीपी के साथ बैठक के दौरान अपनी चिंताओं को उठाया था और आग्रह किया था कि वे मुस्लिम इलाकों में जुलूस निकालने की अनुमति न दें। इंदौर जिला पुलिस ने भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही शनिवार तड़के फ्लैग मार्च भी किया गया। जिला कलेक्टर पी. अनुग्रह ने भी लोगों से अपने घरों में त्योहार मनाने की अपील की है।

Posted By: Kanpur Desk