Happy Basant Panchami 2022 WhatsApp Wishes Images Greetings Quotes status: पेड़ों पर नए पत्‍तों की शुरुआत हो चुकी है यानि वसंत ऋतु के रूप में नेचर अपना रंग रूप निखारने जा रही है। इसी मौसम के आगमन का प्रतीक बसंत पंचमी त्‍योहार 5 फरवरी को सेलीब्रेट किया जा रहा है। इसी दिन सरस्‍वती पूजा का भी देश दुनिया में आयोजन होता है। तो इस खास दिन को करें सेलीब्रेट और सभी को भेजें बसंत पंचमी के शुभकामना मैसेज और फोटोज।

Happy Basant Panchami 2022 Wishes, Images, Greetings, Messages, Quotes in Hindi: मौसमों का राजा वसंत आ चुका है। हर तरफ पेड़ अपने पुराने पत्‍तों वाले कपड़े छोड़़कर नए पत्‍तों की चादर ओढ़ रहे हैं। ऐसी ही खुशनुमा ऋतु में आता है बसंत पंचमी का त्‍योहार। इस साल बसंत पंचमी 16 फरवरी मंगलवार को मनाई जा रही है। बसंत पंचमी का त्‍योहार इसलिए भी बहुत खास है, क्‍योंकि इस दिन बुद्धि और ज्ञान प्रदान करने वाली मां सरस्‍वती की पूजा अर्चना की जाती है। तो चलिए गर्मी और सर्दी से रहित इस खुशनुमा मौसम में अपनों संग मनाएं बसंत पंचमी पर्व और सभी को भेजें खूबसूरत शुभकामनाएं। अपनों को विश करने के लिए यहां से चुनें अपनी पसंद के मैसेज, कोट्स और इमेज स्‍टेट्स।

1: इस साल का यह बसंत
आपको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्‍साह से
भर दे जीवन में रंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2022

2: आई बसंत और खुशियाँ लायी
कोयल गाती मधुर गीत प्यार के
चारों और जैसे सुगंध छाई
फूल अनेकों महके बसंत के...

6: फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार, चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार, शुभ हो आपके लिए,
बसंत पंचमी का त्योहार।

7: हल्के-हल्के से हो बादल
खुला-खुला सा हो आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
Happy Basant Panchami 2022

8: पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं...

Posted By: Chandramohan Mishra