सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट अंकज्योतिष के आधार पर बता रहे हैं कि बिग बी के लिए आने वाला अगला वर्ष कैसा रहेगा।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में जन्मे पद्म विभूषण अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपना करिय र 1969 में फिल्म सात हिन्दुस्तानी से शुरू किया था।

ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट अंकज्योतिष के आधार पर बता रहे हैं कि बिग बी के लिए आने वाला अगला वर्ष कैसा रहेगा। अमिताभ बच्चन की जन्म तारीख 11/10/1942 दिन रविवार है। उनकी जन्म तारीख़ जोड़ने से कुल संख्या का योग एक है। यह अंक सूर्य ग्रह का सूचक है। इसे सभी अंकों के साथ-साथ जीवन का प्रगतिशील आधार अंक भी स्वीकारा गया है। इस अंक में जन्मे व्यक्ति प्रतिनिधि की भूमिका में रहते हुए सृर्जनात्मक, वैयक्तिक एवं विधायक गुण से युक्त होते हैं।

योजनाओं को मूर्त रूप देने में सफल रहेंगे 


वर्ष 2018-19 अमिताभ को अपनी अडिग विचारधारा के कारण उत्तम परिणती देने में सहायक होगा। इस अंक में सूर्य के साथ चन्द्र के गुण भी विद्यमान होने के कारण प्रकृति से शिष्ट, कल्पनाशील तथा यथार्थ में विश्वास बढ़ेगा, जो प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। इनका सहायक अंक पांच भी है, जो सोची हुई योजनाओं को तीव्र गति से मूर्त रूप लेने की दिशा में अग्रसर होगा।

अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्ति का पूर्ण योग

अमिताभ बच्चन का आगामी वर्ष अंक विज्ञान के आधार पर उज्जवल ही नहीं, बल्कि प्रगति शील होगा। शुक्र-चन्द्र की प्रबलता स्वक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्ति का पूर्ण योग बना रहा है। नाम के आधार पर उनका अंक 7 है।यह एक आकर्षक, लोकप्रिय एवं भाग्यशाली अंक माना गया है, जो अद्भुत ज्ञान का प्रतीक भी है।

इस अंक के जातक सामान्य रूप से शान्त रहते हुए चन्द्रमा के समान चमकते हैं। यह अंक अमिताभ को अपने जीवन के 77 से लेकर 88वर्ष की अवस्था तक विश्व-स्तर का महत्वपूर्ण सम्मान प्रदान करेगा। अतः कुल मिलाकर अमिताभ का भाग्योदय स्पष्ट रूप से होगा। सूर्य एवं शिव की आराधना अत्यंत लाभप्रद होगी।

स्वास्थ्य के प्रति रहना होगा सजग


बिग बी को फ़रवरी 2019 से अप्रैल 2020 के मध्य स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना उत्तम रहेगा। क्रोध एवं चिड़चडेपन से दूरी बनाना उत्तम रहेगा।

लकी दिन- बुध एवं शुक्र।

लकी रत्न- पुखराज या शेड्स वाले चमकते रत्न।

लकी रंग- पिला एवं हल्का हरा।

कहानी रेखा के सिंदूर, जया के आंसू और अमिताभ की हैरानी की

तीन बातें जिनकी वजह से अमिताभ का अपनी पोतियों के नाम खत आपको जरूर पढ़ना चाहिए


Posted By: Kartikeya Tiwari