11 अक्‍टूबर 1942 को उत्‍तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्‍मे बॉलीवुड के मेगास्‍टार अमिताभ बच्चन आज 73 साल के पूरे हो गए हैं। बॉलीवुड में कदम रखने के बाद अमिताभ बच्‍चन को असली लोकप्रियता मिलने की शुरुआत 1970 से हुई। उस समय से अब तक इनको बॉलीवुड की एक महान हस्‍ती के रूप में देखा जाता आ रहा है। इनकी लोकप्रियता दर्शकों के बीच इतनी बढ़ी कि दर्शकों ने इन्‍हें प्‍यार का नाम बिग बी दे दिया। आइए जानें बिग बी के बारे में 8 ऐसी बातें जो आपने अभी तक नहीं सुनी होंगी।


1 . इनके पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे, जबकि उनकी मां तेजी बच्चन कराची के सिख परिवार से संबंध रखती थीं। शुरुआत में बच्चन का नाम इनके पिता ने इंकलाब रखा था, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस्तेमाल किए गए शब्द इंकलाब जिंदाबाद से लिया गया था।2 . बिग बी की मां की थिएटर में गहरी रुचि थी। उन्हें फिल्म में भी रोल की पेशकश की गई थी, लेकिन इन्होंने गृहणी बनना ही पसंद किया। अमिताभ के कॅरियर के चुनाव में इनकी माता का बहुत बड़ा हाथ था, क्योंकि वे हमेशा उनके साथ इस बात पर भी जोर देती थी कि उन्हें सेंटर स्टेज को अपना कॅरियर बनाना चाहिए।3 . अमिताभ बच्चन का अंतिम नाम श्रीवास्तव था। आगे चलकर इनके पिता ने इस उपनाम को अपने कृतियों को प्रकाशित करने वाले 'बच्चन' नाम में बदल दिया।  


4 . फिल्म फेयर अवॉर्ड की एक्टिंग कैटेगरी में 39 नॉमिनेश्ांस के साथ बच्चन सबसे ज्यादा नॉमिनेट किए जाने वाले एक्टर रहे हैं। 5 . अब तक बॉलीवुड को बिग बी अपनी जिंदगी के 45 साल दे चुके हैं। इन 45 सालों में इन्होंने कुल 181 फिल्मों में काम किया है और ज्यादातर में सफलता का परचम फहराया है।

6 . वैसे आमतौर पर लोग ये जानते होंगे कि अमिताभ बच्चन लेफ्टी हैं, लेकिन क्या आपको ये पता है कि बिग बी दोनों हाथों से लिख सकते हैं।7 . इंस्पेक्टर 'विजय खन्ना' की भूमिका के रूप में मौका मिलने के बाद इनके कॅरियर में जबरदस्त मोड़ आया। यह फ़िल्म इससे पहले इनके रोमांस भरे सार के प्रति कटाक्ष था, जिसने अमिताभ बच्चन को एक नई भूमिका एंग्री यंगमैन में देखा। इसके बाद से बिग बी बन गए थे बॉलीवुड के एक्शन हीरो भी। 8 . बच्चन ने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार शामिल हैं। इनके नाम सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्मफेयर अवार्ड का रिकॉर्ड है। अभिनय के अलावा बच्चन ने पार्श्वगायक, फिल्म निर्माता और टीवी प्रस्तोता और भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में 1984 से 1987 तक भूमिका निभाई है।inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma