श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन का नाम भला कौन नहीं जानता। स्‍िपन का जादूगर कहा जाने वाला ये क्रिकेटर भले ही क्रिकेट की दुनिया से संन्‍यास ले चुका हो लेकिन हर क्रिकेट फैन को इनके रिकॉर्ड्स हमेशा याद रहेंगे। इसके साथ ही ये भी याद रहेगा कि टेस्‍ट क्रिकेट में 800 और वनडे क्रिकेट में 534 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले मुरलीधरन ने कभी दुनिया के सामने वर्तमान भारतीय कोच अनिल कुंबले को चालू तक बोल डाला था। कैसे हुआ था ये सब आज मुरलीधरन के 45वें जन्‍मदिन के मौके पर आइए जानें उनसे जुड़ा ये सच।


ऐसा हुआ था मामला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन ने बीते साल मीडिया के सामने ये बयान दिया था कि टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले बहुत चालू हैं। इसके अलावा इन्होंने ये भी कहा था कि कुंबले चालू इसलिए हैं क्योंकि उन्हें पता है कि किस परिस्थिति में क्या करना है। दरअसल मुरलीधरन ने अनिल कुंबले पर ये टिप्पणी उनकी तारीफ के तौर पर की थी। ऐसे बने और टूटे रिकॉर्ड
5 फरवरी 2009 में कोलंबो की जमीं पर क्रिकेट खेलते हुए इन्होंने गौतम गंभीर का विकेट लेकर वसीम अकरम के 502 विकेटों के ओडीआई रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। सिर्फ यही नहीं वह उस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने जब उन्होंने 3 दिसम्बर 2007 को पिछले रिकॉर्ड धारक शेन वार्न को भी पीछे छोड़ दिया था। इससे पहले मुरलीधरन ने पहले यह रिकॉर्ड उस समय कायम किया था जब उन्होंने 2004 में कोर्टनी वॉल्श के 519 विकेटों को पीछे छोड़ा था, लेकिन उसी साल बाद में उनके कंधे में चोट लगी और तब फिर से वार्न उनसे आगे निकल गए थे।


पढ़ें इसे भी : युवराज सिंह कब बनेंगे पापा, बता दिया उनकी पत्नी ने

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma