Happy Promise Day 2020 वेलेंटाइंस वीक 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है इसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे 9 को चॉकलेट डे 10 को टेडी डे 11 को प्रॉमिस डे 12 को हग डे 13 को किस डे और लास्ट में आता है मोस्ट अवेटेड वेलेंटाइंसडे 14 फरवरी को। इस क्रम में अब है प्रॉमिस डे। तो जानते ह‍ैं यह दिन कब से और क्यों मनाया जाता है और क्‍या है इसका महत्व।

कानपुरHappy Promise Day 2020 : प्रॉमिस डे वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन पर पड़ता है और यह एक ऐसा दिन होता है जब कपल्स एक दूसरे से वो प्रॉमिस करते हैं, जिन्हें वो कभी तोड़ने के बारे में नहीं सोचते। ये वादे उनके प्यार और एक-दूसरे के लिए कमिटमेंट और उनके रिश्ते की मजबूती को दिखाते हैं। एक बात समझ लीजिए ये प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाता है, इसे वर्ल्ड प्रॉमिस डे के साथ न मिलाएं क्योंकि वह वेलेंटाइन वीक का हिस्सा नहीं है।

Kab Hai Promise Day?: इस बार प्रॉमिस डे ट्यूजडे को पड़ रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बार वेलेंटाइन वीक फ्राइडे से स्टार्ट हुआ था। वेलेंटाइन वीक के फिफ्थ डे पड़ने वाले इस दिन को प्यार के पक्के वादे को सच्चा बनाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है।

Promise Day History: एक बात समझ लीजिए ये प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाता है, इसे वर्ल्ड प्रॉमिस डे के साथ न मिलाएं क्योंकि वह वेलेंटाइन वीक का हिस्सा नहीं है। ये दिन वेलेंटाइन डे का खास पार्ट है जो आपका अपने पार्टनर्स के साथ स्ट्रांग बॉन्ड बनाता है। इस दिन को हमेशा वेलेंटाइन डे से तीन दिन पहले ही मनाते हैं।

Promise Day Importance and Significance: जब कोई प्यार में होता है, तो उसके लिए अपने पार्टनर के किए गए वादे बहुत मायने रखते हैं। प्रत्येक वादा बताता है कि आप अपनी लाइफ में इंपोर्टेंट दूसरे शख्स के लिए कितना केयरिंग हैं और उसे कितना प्यार करते हैं। दरसल ये दिन आपके रिश्ते की सिग्निफिकेंस को जताने का भी दिन है। 11 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाने वाला प्रॉमिस डे एक मौका होता हे कपल्स के लिए ये जताने का कि हालात कुछ भी हों पर वो एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे और पक्का वादा होता है कि वो एक दूसरे को अनकंडीशनली प्यार करेंगे और सपोर्ट करेंगे।

Posted By: Molly Seth