Happy Raksha Bandhan 2023 Rakhi Wishes Greetings in Hindi: भाई-बहन के प्‍यार का खास त्योहार रक्षाबंधन इस साल 30 और 31 अगस्‍त को मनाया जा रहा है। इस राखी पर्व पर सभी के साथ शेयर करें प्‍यार भरे मैसेज कोट्स और पिक्‍स।

इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। Happy Raksha Bandhan 2023 Rakhi Wishes: भाई बहन के बीच का प्‍यार और तकरार सच में कमाल का होता है। बचपन में छोटी छोटी चीजों को शेयर करने को लेकर भाई बहन झगड़ते हैं, लेकिन बड़े होने पर वो तकरार याद करके भी उनके चेहरे पर वो प्‍यारा सा अहसास आ जाता है। यही है वो प्‍यार जो भाई बहन के बीच ताउम्र वैसा ही बना रहता है, लेकिन उसे शब्‍दों में बयां कर पाना आसान नहीं होता। भाई-बहन साथ हों या दूर, उनके लिए रक्षाबंधन यानि राखी का त्‍योहार खास मायने रखता है। इस त्‍योहार के बहाने ही सभी भाई बहनों के ज़हन में अपने बचपन की वो खट्ठी-मीठी यादें ताजा हो जाती हैं। रक्षाबंधन पर राखी बंधवाकर भाई बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। अब तो बहनें भी क्‍या किसी से कम हैं, वो तो छोटे भाईयों की खातिर किसी से भी मुकाबला करने का तैयार रहती हैं। यानि कि अब रक्षाबंधन का त्‍योहार भाई और बहन दोनों को यह अहसास कराता है कि वो दोनों हमेशा एक दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े हैं और रहेंगे। तो इस पर्व रक्षाबंधन पर सभी को भेजें खूबसूरत विश, कोट्स और तस्‍वीरें।

Happy Rakhi Wishes 2023 in Hindi:

1: कभी बहनें हमसे लड़ती हैं, कभी हमसे झगड़ती हैं
लेकिन बहनें ही हमारे सबसे करीब होती हैं
तभी तो बिना कहे, बहन हमारी सारी बातें समझती है
ऐसे ही प्‍यार के नाम रक्षाबंधन की शुभकामनाएं...

4: बहन ने भाई की कलाई पर प्‍यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा, यही हर बार मांगा है
रक्षाबंधन की पावन शुभकामनाएं...

5: सब से अलग है भइया मेरा
सब से प्यारा है भइया मेरा
कौन कहता है खुशियां ही सबकुछ होती हैं जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भइया मेरा
Happy Raksha Bandhan 2023

9: तोड़े से भी न टूटे ये ऐसा बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया
कहती रक्षा बंधन है...
Happy Rakhi 2023

10: ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है...
हैप्‍पी राखी

11: बहन वो होती है
जो माँ और दोस्त
दोनों बन कर भाई
से रिश्ता निभाती है।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं...

Posted By: Chandramohan Mishra