भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह आज 40 साल के हो गए। भज्जी एक समय टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक थे। हालांकि अब उनका करियर इंटरनेशनल से आईपीएल तक सीमित रह गया। अइाए आज उनके 40वें बर्थडे पर जानें इस गेंदबाज के प्रोफेशनल और पसर्नल जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें।

कानपुर। 3 जुलाई, 1980 को पंजाब में जन्में हरभजन सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। हरभजन उर्फ भज्जी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सालों तक जुड़े रहे, मगर पिछले चार साल से वह टीम से बाहर हैं। भज्जी ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा तो बहुत कम समय में नाम कमा लिया था। अपनी जादुई गेंदबाजी से मैच का रुख बदल देने और पगड़ी पहनकर मैच खेलने के चलते उनका नाम 'टर्बनेटर' पड़ा। टेस्ट हो या वनडे, भज्जी ने अपनी स्पिन में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसाया है। खासतौर से ऑस्ट्रेलिया के साथ हरभजन का 36 का आंकड़ा रहा। 2001 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आई थी तब विश्व के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को भज्जी ने 5 बार आउट किया था।

Wishing you a very Happy Birthday Bhajju Paa @harbhajan_singh. May God bless you with good health and happiness. Have a great year ahead. 😊🎂

— Virat Kohli (@imVkohli) July 3, 2020


1998 में खेला पहला इंटरनेशनल मैच
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भज्जी ने साल 1998 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था उस वक्त मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र 10 साल के थे। डेब्यू मैच में हरभजन को भले ही 2 विकेट मिले मगर उनका गोल्डन पीरियड आगे आने वाला था। साल 2001 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी तब दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। पहले मैच में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली। इसके बाद हरभजन सिंह की करिश्माई गेंदबाजी के चलते भारत ने ऐसी वापसी की कंगारू दोबारा मैच में वापस नहीं आ सके। अगले दोनों टेस्ट मैच भारत ने अपने नाम किए और इसका पूरा श्रेय भज्जी को जाता है जिन्होंने दूसरे मैच में हैटट्रिक ली। यही नहीं पूरी सीरीज में हरभजन ने 32 विकेट चटकाए।

Is it your happy 40 or 47 🤪 Here&यs a glimpse of the wonderful years spent together pulling each other&यs leg, sometimes pants too 🤣 U have always proved to the world Singh u will always be King 👑 After quarantine party to leni hai 100% 🍻 love u paaji ❤️🤗@harbhajan_singh pic.twitter.com/hKSP4u8WTJ

— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 3, 2020


ऐसा है अंतरराष्ट्रीय करियर
हरभजन ने अपने पूरे करियर में अभी तक 103 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 417 विकेट दर्ज हैं। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो इस गेंदबाज के नाम 2224 रन दर्ज हैं जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल हैं। वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो हरभजन ने 236 मैच खेलकर 1237 रन और 269 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा भज्जी को भारत की तरफ से 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का भी मौका मिला जिसमें उन्होंने 25 विकेट चटकाए।

.@harbhajan_singh pajhi janamdin diyaan lakh lakh vadhayiaan 🥳 Let's grab a bat and ball and celebrate together once this is all over 😝 pic.twitter.com/4BB6vVulU6

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 3, 2020
बनने जा रहे थे ट्रक ड्राइवर
हरभजन सिंह के साथी क्रिकेटर रहे वीरेंद्र सहवाग ने एक बार भज्जी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। सहवाग ने ट्वीट कर हरभजन को बर्थडे विश की और साथ ही लिखा कि परिवार को सपोर्ट करने के लिए हरभजन कनाडा जाकर ट्रक चलाने की सोच रहे थे। मगर आज उनका नाम दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में लिया जाता है।

Wishing @harbhajan_singh a very very Happy Birthday. May you experience joy and continue to share it with people around you. Have a great day and a fabulous year ahead. #HBDHarbhajanSingh pic.twitter.com/AY5TBMc8fA

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 3, 2020

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari