HDFC ने बुधवार को अपने कस्‍टमर्स को 'चिल्‍लर एप' का शानदार तोहफा दिया है. इस एप की मदद से यूजर्स किसी के पास भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. ऐसे में एचडीएफसी कस्‍टमर्स इस सुविधा का जल्‍द से जल्‍द लाभ उठाना चाहेंगे.

पैसे भेजना हुआ काफी आसान
खबरों के मुताबिक, HDFC बैंक ने मोबाइल एप 'चिल्लर' पेश किया है. कंपनी ने इस नए एप का एनाउंस करते हुए कहा कि, यह हमारे कस्टमर्स को काफी सहूलियत प्रदान करेगा. इससे यूजर्स अपने फोनबुक में सेव्ड किसी भी कॉन्टेक्ट के पास कभी भी पैसे भेज सकते हैं. इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. बैंक अधिकारियों के अनुसार इस एप को पेश करने के लिये HDFC ने कोच्चि स्थित टेक्नोलॉजी कंपनी मोबमी के साथ पार्टनरशिप की है. 


एकाउंट से सीधे जुड़ा है चिल्लर
आपको बताते चलें कि बैंक का यह चिल्लर अपनी तरह का पहला एप्लिकेशन है जो सीधे तौर पर कस्टमर्स के बैंक एकाउंट से जुड़ा है. ऐसे में अब पहले से 'प्रीपेड वालेट' भरने की की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि मोबाइल फोन पर कोई पासवर्ड स्टोर नहीं किया जाता और इसका इस्तेमाल सिर्फ 'एम पिन' से संभव है जो केवल कस्टमर्स को पता होता है.


5000 रुपये तक होगा ट्रांसफर
HDFC बैंक के डिजिटल बैंकिंग चीफ नितिन चुग का कहना है कि, 'चिल्लर एप से समाज के कई वर्गों के लोगों को लाभ होगा.' बैंक प्रत्येक लेनदेन के लिये सर्विस टैक्स के साथ 3.50 रूपये लेगा. इसके साथ ही कस्टमर्स अधिकतम 5,000 रुपये तक ही ट्रांसफर कर सकते हैं और एक दिन में 10 बार लेन-देन किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार HDFC बैंक के कस्टमर्स को सबसे पहले एप को डानलोड करना होगा, जिसके बाद उन्हें इसका  रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. इसके बाद वह इंडिया में किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं.
Hindi News from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari