ब्राजील के रियो में होने वाले ओलंपिक को लेकर कुछ डॉक्‍टर्स ने चिंता व्‍यक्‍त की है। इनका कहना है कि जीका वायरस के खतने से बचने के लिए ओलंपिक को कहीं और शिफ्ट किया जाए।

WHO को लिखा पत्र
दुनिया के 100 से अधिक प्रमुख वैज्ञानिकों ने कहा है कि जीका वायरस की वजह से इस साल ब्राजील के शहर रियो में होने वाले ओलंपिक को रद्द कर देना चाहिए या उनका स्थान बदल देना चाहिए। वैज्ञानिकों के ग्रुप ने विश्व स्वाथ्य संगठन (डब्लूएचओ) को पत्र लिखकर अपील की है कि जीका वायरस को लेकर अपने दिशानिर्देशों में तुरंत बदलाव करे।
वायरस फैलने का खतरा
इस पत्र में यह आशंका जाहिर की गई है कि ओलंपिक गेम्स के कारण दुनियाभर से 5 लाख से ज्यादा लोग यहां आएंगे और उन पर अनावश्यक इस वायरस के चपेट में आने की आशंका बनी रहेगी और फिर जब वह वापस लौटेंगे तो उनके साथ इस वायरस के उनके देश भी पहुंचने का डर बना रहेगा।

60 देशों में फैला है जीका

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा था कि उसे इसकी कोई वजह नहीं दिखती कि जीका के कारण ओलंपिक खेलों को कहीं और कराया जाए या इसमें देरी की जाए। मच्छरों से होने वाला ये संक्रमण ब्राजील में एक साल पहले फैला था, लेकिन अब यह 60 से अधिक देशों में फैल गया है। रियो ओलंपिक 5 से 21 अगस्त के बीच आयोजित होने जा रहे हैं।

Sports News inextlive from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari