-काली पट्टी बांध कर काम में लिया हिस्सा

-विरोध का स्वरूप बदलने की भी बनाई रणनीति

FATEHPUR: कर्मचारी हित की मांगे पूरी न होने पर बुधवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विरोध जताया। हाथ में काली पट्टी बांधकर सरकार विरोधी नारे लगाए और कामकाज में शामिल हुए। संयुक्त राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले हुए इस विरोध कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सभी संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य शाि1मल रहे।

11 मांगों को लेकर विरोध

11 सूत्रीय मांगों को लेकर आठ से 13 जुलाई तक विरोध जताने के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नर्सेज, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, कुष्ठ चिकित्सा कर्मी, डेंटल, समेत सभी संगठन विरोध में शामिल रहे। कर्मचारियों ने काम तो किया पर हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। अध्यक्ष गीता सिंह ने कहा कि विरोध का क्रम आगे भी जारी रहेगा। जरुरत पड़ी तो विरोध का तरीका बदल कर सरकार को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर अरुणेश चन्द्र सिंह, राम प्रकाश, सुभाष सिंह, मो। कादिर ने कहा कि जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती तब तक विरोध का क्रम जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive