प्रदुषण के कारण पूरा उत्तर भारत धुंध के चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर समेत कानपुर की हालत बेहद खराब हो गई है।

जयपुर/कानपुर (एएनआई)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केंद्र सरकार को केवल दिल्ली सरकार को वायु प्रदूषण के मुद्दे को नहीं छोड़ना चाहिए और इसे 'सर्वोच्च प्राथमिकता' के रूप में देखना चाहिए और स्थायी रूप से इसका कोई हल निकालना चाहिए। बता दें कि प्रदुषण अब उत्तर राज्यों से राजस्थान की ओर तेज बढ़ रहा है, इस मुद्दे पर जोट देते हुए गहलोत ने कहा, 'अगर राष्ट्रीय राजधानी गैस चैंबर बन जाए, तो आप सोच सकते हैं कि क्या होगा। मैं दो दिनों के लिए दिल्ली में था। मुझे लगा कि वहां (दिल्ली में) लोग क्या कर रहे हैं। प्रदूषण अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है, इसलिए यह हमारे लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए।'

Kanpur: A layer of smog covers areas in Kanpur. Air Quality Index (AQI) is at 392 (very poor) in Nehru Nagar, as per Central Pollution Control Board (CPCB) data. pic.twitter.com/uTLfDm2VfR

— ANI UP (@ANINewsUP) November 4, 2019


दिल्ली NCR सहित कानपुर में हालात बेहद खराब
गहलोत ने आगे कहा, 'हम केंद्र से अनुरोध करते हैं कि वह इस मामले को केवल दिल्ली सरकार तक न छोड़े। यह मामला सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, और स्थायी रूप से हल होना चाहिए। इस साल दिल्ली में प्रदूषण ने सभी हदें पार कर दी हैं।' गहलोत ने कहा कि स्कूलों और कारखानों को बंद करना स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है, रविवार को हल्की बारिश के बावजू।'द शहर के कई हिस्सों में धुंध का घना बादल छा गया। वहीं, प्रदुषण से कानपुर के भी हालात बेहद खराब हैं। सेंट्रल पॉलुशन कंट्रोल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'स्मॉग की एक परत कानपुर में क्षेत्रों को कवर करती है। नेहरू नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 392 (बहुत खराब) है।'
साइकिल पर रवाना हुए मनीष सिसोदिया
इसके अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रदुषण पर काबू पाने के लिए अपने आवास से अपने कार्यालय के लिए साइकिल पर रवाना हुए।

 

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia, leaves for his office on a bicycle, from his residence in Delhi. #OddEven pic.twitter.com/GO8gNihf11

— ANI (@ANI) November 4, 2019 Posted By: Mukul Kumar