बॉलीवुड में इस साल बहुत ही कम फिल्में हिट हुईं हैं लेकिन बावजूद इसके भारतीय सिनेमा का इस बार अच्छा प्रदर्शन रहा। बता दें कि इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामलों में हिंदी फल्मों पर तमिल और तेलुगु भाषा की फ़िल्में भारी पड़ी हैं। आज हम आपको इस साल के अंत में ऐसे 10 फिल्मों के नाम बतायेंगे जिन्होंने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की।


ये हैं टॉप 10 फ़िल्में जो बॉक्स ऑफिस पर पड़ी भारी 10. कैदी नंबर 150-  यह एक तेलुगु फिल्म है, जिसमें मशहूर फिल्म स्टार चिरंजीवी ने लीड रोल में काम किया था। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को ए.आर मुरुगादास ने लिखा था। बता दें कि रिलीज़ होते ही इस फिल्म ने पहले दिन 45 करोड़ की कमाई की और अंत में 165 करोड़ की कुल कमाई कर यह साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हो गई। इस फिल्म में चिरंजीवी डबल रोल में नजर आते हैं और इसमें बतौर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने काम किया है।


8. बदरीनाथ की दुल्हनिया- फिल्म हंपटी शर्मा की दुल्हनिया के बाद एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस अलिया भट्ट की जोड़ी ने फिल्म बदरीनाथ की दुल्हनिया के जरिये दर्शकों के बीच धमाल मचाया था। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। बता दें कि महज 40 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने विश्व में 182 करोड़ की कमाई कर साल की जबरदस्त फिल्मों में शामिल हो गयी।

6. जुड़वा 2- यह 90 के दशक में बनी सलमान खान स्टारर फिल्म जुडवा की रीमेक है। इसमें वरुण धवन लीड रोल में हैं। बता दें कि इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। 75 करोड़ के खर्च में बनी इस फिल्म ने विश्व स्तर पर 205.05 करोड़ की कमाई कर खूब नाम कमाया। इस फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में हैं और इनके साथ तापसी पन्नु और जैकलिन फर्नांडिस भी मुख्य में नजर आती हैं।4. मर्सल- थालापति विजय स्टारर तेलुगु फिल्म मर्सल भी दर्शकों को खूब पसंद आयी। कमाई के मामलों में इसने बॉलीवुड फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 100 करोड़ की लगत से बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें कि फिल्म में जीएसटी और डिजिटल पर कमेंट किये जाने पर बीजेपी ने इसका जमकर विरोध किया था। खास बात ये है कि इसमें विजय तीन रोल में नजर आते हैं और इनके साथ सामंथा रुथ प्रभु, नित्या मेनन और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में नजर आयी थीं।

2. गोलमाल अगेन- इस साल कमाई के मामलों में अजय देवगन स्टारर फिल्म 'गोलमाल अगेन' दूसरें नंबर पर रही। बता दें कि 95 करोड़ की लगत से बनीं इस फिल्म ने विश्व स्तर पर 302 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ परिणीतीचोपड़ा, तुषार कपूर, तब्बू, श्रेयस तलपडे, अरशद वारसी और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका में नजर आये।

Posted By: Mukul Kumar