लीजिए जी फिर से आ गया सभी बच्‍चों का फेवरेट क्रिसमस। अब इन बच्‍चों को फिर से इंतजार है लाल रंग की ड्रेस पहने लंबी दाढ़ी वाले सेंटा क्‍लॉज का। अब आप जरा ये सोचिए कि इस बार सेंटा नहीं कोई भूत आए आपके बच्‍चे को गिफ्ट देने तो क्‍या हो। कैसा होगा आपका और आपके बच्‍चे का रिएक्‍शन। दरअसल दुनिया में एक ऐसी जगह सामने आई है जहां वाकई ऐसा होता है। यहां सेंटा नहीं भूत आता है क्रिसमस गिफ्ट देने। आइए देखें कहां होता है ऐसा।

ऐसा है नियम
ये है यूरोप का चेक रिपब्लिक देश। यहां सेंटा क्लॉज की जगह भयानक भूत और चुड़ैल आती है बच्चों को गिफ्ट देने के लिए। अब आप सोच रहे होंगे कि फिर क्या होता होगा बच्चों को हाल। यहां आपको बता दें कि ये बच्चे इसके आदी हो चुके हैं। इसके साथ ही ये भूत और चुड़ैल इन बच्चों को सिर्फ गिफ्ट ही नहीं देते, बल्कि उनके साथ डांस और जमकर मस्ती भी करते हैं।
पढ़ें इसे भी : दुनिया के सबसे गर्म रेगिस्तान में हुई बर्फबारी! लाल रेत पर दिखा ऐसा नजारा
बच्चे करते हैं ऐसे रिएक्ट
वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो इनको देखकर डर भी जाते हैं। इसके बावजूद जब वो इनको नाचते और मस्ती करते देखते हैं, तो उनके साथ घुल-मिल जाते हैं। यहां ऐसी परंपरा के बारे में बताया गया है कि इस तरह के सेंटा बनने के पीछे बड़ा कारण होता है। ये कारण है बदमाश बच्चों को सुधारना।
पढ़ें इसे भी : इन बच्चों ने सिर्फ हंसने के लिए लगाई 75 लाख रुपये की मर्सिडीज में आग, देखें वीडियो
ऐसा होता है उद्देश्य
यहां रहने वाले लोग बताते हैं कि बदमाश बच्चों को यहां साल भर ये कहकर डराया जाता है कि अगले क्रिसमस पर उन्हें भूतों को दे दिया जाएगा। असल में क्रिसमस के दिन पर बनकर आने वाले ये भूत बच्चों को अपने माता-पिता और अन्य लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सीख देते हैं।        
पढ़ें इसे भी : कमरे में अचानक उड़ने लगी मेज-कुर्सियां, महिला हो गई हैरान

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma