भोजपुरी फिल्‍मे बॉलीवुड फिल्‍मों की तरह देश विदेश में अपना परचम नहीं लहराती हैं। भोजपुरी फिल्‍मों का बजट बहुत कम होता है। भोजपुरी फिल्‍मों में काम करने वाली आईटम गर्ल और एक्‍ट्रेस को भी बॉलीवुड के मुकाबले बहुत कम पैसों में काम करना पड़ता है।


(Priyanka Pandit)भोजपुरी फिल्मों को नहीं मिलती मल्टीप्लैक्स में जगहभोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी परेशानी मार्केट की कमी है। भोजपुरी फिल्मों को मल्टीप्लैक्स और अच्छे सिनेमा घरों में जगह नहीं मिलती। इन्हें छोटे शहरों और सेकेंड क्लास के सिनेमा घरों में दिखाया जाता है। जिससे कमाई बहुत कम होती है। कम कमाई के चलते फिल्म का बजट भी कम होता है। निर्देशक एक्ट्रेस को अधिक पैसा नहीं देते। भोजपुरी फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस की भीड़ लगी है। बॉलीवुड की एक्ट्रेस की तरह यहां छोटे पर्दे और मॉडलिंग जैसे विकल्प नहीं हैं। जिसके चलते इन्हें कम पैसे में डायरेक्टर की शर्तों पर काम करने को मजबूर होना पड़ता है।(sambhavna Seth)टॉप एक्ट्रेस को मिलते हैं 5 से 8 लाख रूपये
भोजपुरी फिल्मों की हॉट और बोल्ड माने जाने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा को एक फिल्म के लिए 3 से 5 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं संभावना सेठ सीमा सिंह को आईटम सॉन्ग के लिए पचास हजार से 1 लाख रूपये मिलते हैं। प्रियंका पंडित,रिंकू घोष, अंजना सिंह, पाखी, अक्षरा सिंह जैसी एक्ट्रेस को एक फिल्म के 2 से 3 लाख रुपये तक मिलते है। बात अगर हम भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की करें तो रानी चटर्जी आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी का नाम आता है जिन्हें एक फिल्म के लिए 5 से 8 लाख रुपये मिलते है।

Posted By: Prabha Punj Mishra