खास से आम हुए रेलवे बजट यानि आम बजट का हिस्‍सा बनने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज रेलवे को जो खास तोहफे दिए उनमें ई टिकिट पर सर्विस टैक्‍स माफ करने से लेकर कि रेलवे को धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें देने जैसी कई घोषणायें की गयीं। आइये जानें रेल बजट की कुछ खास बातें।


वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे अतिरिक्त संसाधनों से पैसा जुटाने की कोशिश करेगी। रेलवे सरंक्षा के लिए एक लाख करोड़ का फंड दिया गया है।2017-18 में 3500 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने का प्रावधान किया गया है। Budget 2017: इनकम टैक्स में छूट से लेकर कई क्षेत्रों में हुई अहम घोषणाएंटूरिजम और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी।  500 किमी रेल लाइन बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही देशभर में मानव रहित फाटक खत्म होंगे।रेलवे के लिए 1.31 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है, और मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी।ई टिकट पर सर्विस टैक्स नहीं लिया जाएगा।दस बातें जो बजट के बारे में आपको जाननी चाहिए 


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ये भी कहा कि ट्रेनों में बायो टॉइलट लगाए जाएंगे, 2019 तक इस काम को समाप्त कर लिया जाएगा।रेलवे कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा कोष बनाया जाएगा। इसके लिए एक लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है।7000 रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा की सुविधा सुनिश्चित की गई है।

देश के पांच अमीर वित्त मंत्री, जानें किसके पास कितना धन25 रेलवे स्टेशनों को अवार्ड किया जाएगा और अगले वित्त वर्ष में। दिव्यांगों के लिए स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth