Allahabad: आईईआरटी में चल रहे तीन दिवसीय एनुअल फेस्ट टेक्नोवेशन का समापन ट्यूजडे को ब्लड डोनेशन कैंप के साथ प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ हुआ. सुबह 10 से शाम चार बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. इसमें अरुण विपिन श्वेताम्बरा श्रीवास्तव दिव्या मिश्रा रोहिनी सुरभि और कृति समेत करीब 75 स्टूडेंट्स ने ब्लड डोनेट किया. लास्ट डे कई कॉम्पिटीशन हुए और उनके विनर्स डिक्लेयर किए गए.

BHU के Student छाए रहे

तीन दिन से लगातार चल रहा कम्प्यूटर गेम नीड फॉर स्पीड हिमांशु शर्मा ने जीता। वहीं काउंटर स्ट्राइक गेम आईआईटी बीएचयू की टीम एपसाइलेन 220 ने जीता। ई कोशेंट की विनर अदिति श्रीवास्तव और आयुशी तिवारी रही। फस्र्ट बूट अंकुर अभिषेक, आईक्यू टेस्ट वर्षा गौतम, टेक्टेशन शुभम एंड ग्रुप, कोड ट्रैप सौरभ जैन, डैंगोरियस आकाश व संजल श्रीवास्तव ने जीता। एक्स फायर एमएनएनआईटी की टीम ने जीता। वॉर ऑफ बैण्ड एएआईडीयू, वड्र्सवर्थ सजल श्रीवास्तव, फ्लिप द मोशन दिव्या शर्मा, बी वल्र्ड रितिका सिंह ने जीता। स्टूडेंट्स ने काव्यानिकल में एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाई। इसमें एमएनएनआईटी के बीटेक थर्ड ईयर के विवेक सिसोदिया ने फस्र्ट प्राइज, आईईआरटी में बीटेक सेकंड इयर की अंकिता अग्निहोत्री ने सेकंड प्राइज और रत्नेश दुबे ने थर्ड प्राइस जीता. 

 

प्राइज पाकर खुश हुए स्टूडेंट्स

टेक्नोवेशन के क्लोजिंग सेरेमनी के चीफ गेस्ट इलाहाबाद के कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे फेस्ट से स्टूडेंट्स को बहुत फायदा मिलता है। आईईआरटी के डायरेक्टर एनआर भाटिया और को डायरेक्टर डॉ। आभा श्रीवास्तव ने विनर्स को प्राइज बांटे। इस मौके पर कल्चरल कमेटी के चेयरमैन विक्रम सिंह और सेक्रट्री डॉ। एके शुक्ला मौजूद रहे। डिफरेंट कॉम्पिटीशन के विनर्स प्राइज पाकर काफी खुश हुए. 

Posted By: Inextlive