प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिंदी दिवस के अवसर पर बधाई दी। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी ने भी ट्वीट कर इस खास दिन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। देश में आज 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई भी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आप सभी को हिंदी दिवस की ढेरों बधाई। हिंदी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिंदी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है। पीएम के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी है।

गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दी शुभकामनाएं
अमित शाह ने ट्वीट किया मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि मूल कार्यों में अपनी मातृभाषा के साथ राजभाषा हिंदी का उत्तरोत्तर प्रयोग करने का संकल्प लें। मातृभाषा व राजभाषा के समन्वय में ही भारत की प्रगति समाहित है। आप सभी को 'हिंदी दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को हिंदी दिवस की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विविधता से परिपूर्ण देश में राष्ट्रीय एकता की प्रतीक हिंदी भाषा हमारी पहचान एवं संस्कृति का अभिन्न अंग है। आइए, राष्ट्रभाषा व विश्वभाषा के रूप में स्थापित करने हेतु हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का संकल्प धारण करें।

14 सितंबर, 1949 को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाई गई हिंदी
हिंदी भाषा को पहली बार भारत की संविधान सभा द्वारा 14 सितंबर, 1949 को भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था। भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी का उपयोग करने का निर्णय भारत के संविधान द्वारा 26 जनवरी, 1950 को वैध किया गया था। 258 मिलियन लोगों द्वारा मूल भाषा के रूप में बोली जाने वाली हिंदी को दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त है। अंग्रेजी, स्पेनिश और मंदारिन के बाद इसका स्थान है।

Posted By: Shweta Mishra