पारम्परिक ढंग से लोगों ने किया हिन्दू नववर्ष का किया स्वागत

विभिन्न संगठनों की ओर से हुआ भव्य आयोजन

ALLAHABAD: वासंतिक नवरात्र के पहले दिन यानी प्रतिपदा के साथ ही हिन्दू नववर्ष की शुरुआत भी हो गई। नववर्ष के पहले दिन लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर नए साल का जश्न मनाया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से भी निराला चौराहे पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार का जन्मोत्सव भी मनाया गया। शाम को विभिन्न मोहल्लों में पथ संचालन हुआ।

स्कूलों में भी हुआ आयोजन

माधव ज्ञान केंद्र में आयोजित प्रोग्राम में विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र शामिल हुए। शुरुआत जिला शारीरिक प्रमुख विनोद द्वारा आद्य सर संघ चालक प्रणाम कराए जाने से हुआ। मुख्य अतिथि काशी प्रांत के प्रचार प्रमुख राजेंद्र ने मार्गदर्शन किया। मानस नगर के नगर कार्यवाह जनार्दन ने संचालन एवं अतिथि परिचय कराया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य कमला प्रसाद शुक्ल ने किया। विभूति नारायण सिंह, शिवम श्रीवास्तव, संजीव चतुर्वेदी, अर्चना वर्मा, कृपाशंकर पाण्डेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

संगठनों ने भी मनाया उत्सव

ज्ञान ज्योति अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज की ओर से श्रीशंकराचार्य आश्रम अलोपीबाग में शाम चार बजे काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा समिति गार्डेन में नववर्ष के मौके पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। सांसद श्यामाचरण गुप्ता, विधायक डॉ। यज्ञदत्त शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। भारत विकास परिषद त्रिवेणी शाखा की ओर से हिन्दू नवसंवत्सर 2073 के स्वागत के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संरक्षक श्याम सुन्दर अग्रवाल ने चंदन का टीका लगाकर नवसंवत्सर की बधाई दी। सचिव अतुल खन्ना, अजीत सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, राकेश कुमार, सुनील वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive