इंग्‍लैंड में रहने वाले प्रवासी भारतीय बिजनेसमैन 'हिंदुजा बंधू' ब्रिटेन के अमीर एशियन व्‍यापारी बनकर उभरे हैं. हिंदुजा बंधुओं की संपत्ति करीब 15.5 अरब पाउंड आंकी गई है और वह डिफेंस ऑटो और बैंकिंग सेक्‍टर्स में कारोबार कर रहे हैं.


रिचेस्ट एशियन बनें हिंदुजा बंधूब्रिटेन में रहने वाले एशियन बिजनेसमैनों की लिस्ट में प्रवासी भारतीय बिजनेसमैन 'हिंदुजा बंधुओं' ने नंबर एक पोजीशन हासिल कर ली है. 'एशियन रिच लिस्ट 2015' में सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त करने वाले जी पी हिंदुजा और एस पी हिंदुजा बंधुओं का जन्म भारत में हुआ था. पिछले एक साल में हिंदुआ बंधुओं की की संपत्ति में दो अरब पाउंड की बढ़ोत्तरी हुई. इसके बाद इनकी संपत्ति 15.5 अरब (करीब 1441 अरब रुपये) पहुंच गई. हिंदुजा बंधू इस समय डिफेंस, बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और बिजली क्षेत्रों में कारोबार कर रहे हैं. 101 में से 59 व्यापारियों की संपत्ति बढ़ी
'एशियन रिच लिस्ट 2015' में ब्रिटेन के 101 एशियन अमीरों की संपत्ति का आकलन किया जाता है. इसे ब्रिटेन के प्रकाशन समूह एशियन मीडिया एवं मार्केटिंग ग्रुप ने तैयार किया है. इस रिपोर्ट से यह पता चला है कि ब्रिटेन में रहने वाले एशियाई मूल के लोगों की संपत्ति तीन अरब पाउंड बढ़ी है. इस लिस्ट में शामिल 101 अमीरों में से 59 एशियनों की संपत्ति में वृद्धि हुई है. इनमें से 30 व्यापारियों की संपत्ति जस की तस रही. लेकिन 12 लोगों की संपत्ति में गिरावट आई है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra