बाॅलीवुड के कुछ जूनियर आर्टिस्ट जिनके बारे में शायद ही कोई जानता हो उनमें से एक हैं सोलंकी दिवाकर। सोलंकी दिवाकर ने फिल्म ड्रीम गर्ल में अभिनय किया है। एक्टर पिछले 25 सालों से दिल्ली की थोक मंडी में फल बेच रहे हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। सोलंकी दिवाकर फिल्मों के ऐसा अभिनेता हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते होंगे। उन्होंने तितली व ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें दिल्ली की सड़कों व गलियों में फल बेचते देखा गया है। दिवाकर भी दूसरे अनगिनत अभिनेताओं की तरह स्ट्रगल कर रहे हैं और कोरोना वायरस महामारी के समय में पेट भरने के लिए उन्होंने फल बेचना शुरु कर दिया। बता दें कि एक्टर की उम्र 35 साल से ज्यादा है और वो दो बच्चों के पिता है।

अगली फिल्म में ऋषि कपूर संग करना था शूट

उनका मानना है कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है। जीविका के लिए सभी काम एक बराबर होते हैं। दिवाकर ने एएनआई को इंटरव्यू दिया और कहा, 'लाॅकडाउन की वजह से मुझे अपनी और अपने परिवार की जरुरतों का ध्यान रखना है। मुझे मकान का किराया देना है और अपने परिवार को पेट भी पालना है। इसलिए मैंने फिर से फल बेचना शुरु कर दिया है।' एक्टर ने बताया कि वो अगली फिल्म में ऋषि कपूर के साथ एक छोटा सा रोल करने वाले थे पर लाॅकडाउन की वजह से शूट टल गया और उनकी मृत्यु भी हो गई।

दिल्ली की थोक फल मार्केट में बेचते हैं फल

दिवाकर ने कहा, 'कोरोना वायरस के चलते और लाॅकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग पोसपोन हो गई है और पर अब तो वो दुनिया ही छोड़ चले हैं। मुझे इस बात का हमेशा ही रीग्रेट रहेगा कि मैं उनके साथ अभिनय नहीं कर पाया। अगर लाॅकडाउन और कोरोना की मार नहीं पड़ी होती तो मैं कई फिल्मों में अब तक छोटे- मोटे रोल कर चुका होता।' ये एक्टर आगरा का रहने वाला है पर दिल्ली में रहता है करीब 25 सालों से। रोज सुबह वो जल्दी उठते हैं ताकि वहां की ओखला मंडी तक जा कर फलों की बिक्री कर सकें। वो दिल्ली की बड़ी थोक फल मंडी है। एक्टर ने आगे बढ़ने के लिए खुद को रोका नहीं और एक्टिंग के साथ- साथ पेट पालने के लिए कई काम और भी किए हैं।

Posted By: Vandana Sharma