होली खेलते हुए आपको चेहरे के अलावा बालों में भी भर भर के रंग लगना तो लाजमी है। इस वजह से आपको होली खेलने से पहले अपने बालों को बचाने के लिए कुछ प्रिपरेशन करना जरूरी है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वो कहते हैं न... बुरा न मानो होली है। ये कहते हुए ही लोग गालों के साथ साथ आपके बालों में भी रंग भर ही देते हैं। लेकिन आप अपने बालों के इन केमिकल युक्त रंगों से बचाने के लिए घर से प्रिपेयर होकर निकलें तो बेहतर होगा। इसके लिए आप काफी ईजी और पावरफुल होम रेमिडी को ट्राई कर सकते हैं।

Holi 2023: होली के रंगों से कैसे सेफ रखें अपनी स्किन

बालों से कैसे साफ करें रंग
अगर किसी कारण से आपके बालों में केमिकल कलर घुस गया है। जिस वजह से आपके बाल रूखे या चिपचिपे हो चुके हैं, तो उसे हटाने के लिए बेस्ट होम रेमिडी है कि, आप पिसी हुई मेथी को एक कटोरी दही में मिलाकर अपने बालों में लगाए। साथ ही बालों के पीएच बैलेंस को बनाए रखने के लिए आप एक मग पानी में एक नींबू का रस मिलाकर अपने बालों को धोए।

Holi Smartphone Safety: होली खेलने में अगर भीग जाए आपका फोन तो फौरन करें ये काम, वर्ना फोन हो जाएगा बेजान

Posted By: Anjali Yadav