Holi Special Trains: भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त ट्रैफिक को समायोजित करने के लिए 14 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन स्पेशल ट्रेनों की मदद से लोग होली पर आराम से घर पहुंच सकेंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Holi Special Trains : होली पर ट्रेन से घर जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने होली के दौरान यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए अलग-अलग रूटों पर होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इससे लोग आराम से यात्रा कर सकेंगे। यात्री इन विशेष ट्रेनों के टिकट पीआरएस काउंटरों के साथ-साथ आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर भी आसानी से खरीद सकते हैं। इस साल रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को मनायी जाएगी।

ट्रेन नंबर 05562 सीएसएमटी मुंबई-जयनगर होली स्पेशल 13 मार्च से 27 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को 13:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 8:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।

जयनगर - सीएसएमटी मुंबई ट्रेन नंबर 05561: 11 मार्च से 25 मार्च तक होली स्पेशल जयनगर से शनिवार को 23:50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 13:00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

2 मार्च से 23 मार्च के बीच प्रत्येक गुरुवार को ट्रेन नंबर 09011 वलसाड - मालदा टाउन होली स्पेशल वलसाड से 22:15 बजे (4 ट्रिप) प्रस्थान करती है। 09012 मालदा टाउन - वलसाड होली स्पेशल 5 मार्च से 26 मार्च के बीच प्रत्येक रविवार को 09:05 बजे मालदा टाउन से निकलेगी। (4 ट्रिप)। यह विशेष ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर के पूर्वी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन नंबर 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 4 मार्च (शनिवार) को 23:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी और 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल अगले दिन 07.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

1 मार्च और 5 मार्च को ट्रेन नंबर 09057 उधना जं. - मंगलुरु जं. द्वि-साप्ताहिक स्पेशल उधना जंक्शन से 20:00 बजे चलेगी। ट्रेन अगले दिन 19:40 बजे मेंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी। ।

2 मार्च और 6 मार्च को ट्रेन नंबर 09058 मंगलुरु जंक्शन- उधना जं. द्वि-साप्ताहिक विशेष मंगलुरु जंक्शन से 21:10 बजे निकलेगी। ट्रेन अगले दिन 21:05 बजे उधना जंक्शन पहुंचेगी। ।

मंगलवार 7 मार्च को ट्रेन नंबर 09412 अहमदाबाद जं. - करमाली सुपरफास्ट स्पेशल विशेष किराये पर (साप्ताहिक) अहमदाबाद जंक्शन से 09.30 बजे चलेगी। । ट्रेन अगले दिन सुबह 04.25 बजे करमाली पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09411 करमाली-अहमदाबाद जंक्शन विशेष किराए पर विशेष (साप्ताहिक) बुधवार, 8 मार्च को 09.20 बजे करमाली से निकलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 07:00 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी। ।

ट्रेन सं. 01459 लोकमान्य तिलक (टी) - मडगांव जंक्शन स्पेशल (साप्ताहिक) रविवार, 26 फरवरी, 5 मार्च और 12 मार्च को एलटीटी से 22:15 बजे निकलेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 10:30 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी।

सोमवार 6 मार्च व 13 मार्च को ट्रेन सं. 01460 मडगांव जं. - लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल (साप्ताहिक) मडगांव जंक्शन से 11:30 बजे चलेगी। उसी दिन ट्रेन 23:45 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

शुक्रवार 3 मार्च, 10 मार्च व 17 मार्च को ट्रेन सं. 01445 पुणे जं. - करमाली स्पेशल (साप्ताहिक) पुणे जंक्शन से 17:30 बजे चलेगी। ट्रेन अगले दिन 08:30 बजे करमाली पहुंचेगी।

रविवार 5 मार्च, 12 मार्च व 19 मार्च को ट्रेन सं. 01446 करमाली-पुणे जं. विशेष (साप्ताहिक) करमाली से 09:20 बजे प्रस्थान करेगी। उसी दिन ट्रेन 23:35 बजे पुणे जंक्शन पहुंचेगी।

शनिवार 4 मार्च, 11 मार्च और 18 मार्च को ट्रेन नंबर 01448 करमाली-पनवेल स्पेशल (साप्ताहिक) करमाली से 09:20 बजे प्रस्थान करेगी। उसी दिन ट्रेन 20:15 बजे पनवेल पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01447 पनवेल-करमाली स्पेशल (साप्ताहिक) शनिवार, 25 फरवरी, 4 मार्च और 18 मार्च को पनवेल से 22:00 बजे निकलेगी। ट्रेन अगले दिन 08:30 बजे करमाली पहुंचेगी।

Posted By: Shweta Mishra