Hollywood Stars AI Avatar as Sadhu: विल स्मिथ से लेकर ब्रैड पिट तक ये हॉलीवुड स्टार साधु बन गए काशी के, नजारा चौंका देगा
Hollywood Stars AI Avatar as Sadhu: आजकल सोशल मीडिया पर एआई जनरेटेड फोटो काफी वायरल हो रही है। इसी बीच हॉलीवुड के कुछ सूपर स्टार्स की तस्वीरें सामने आई हैं जो जमकर वायरल हो रही है...
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Hollywood Stars AI Avatar as Sadhu: आजकल सोशल मीडिया पर एआई जनरेटेड फोटो काफी वायरल हो रही है। इसी बीच हॉलीवुड के कुछ सूपर स्टार्स की तस्वीरें सामने आई हैं, जो जमकर वायरल हो रही है। इन फोटोज में ये स्टार्स काशी में पूजा-पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये फोटोज असली नही है बल्कि एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जनरेटेड इमेजनरी तस्वीरें हैं। सोशल मीडिया यूजर्स और इन बॉलीवुड स्टार्स के फैंस को ये फोटो काफी भा रही हैं। आप भी देखिए एक नजर इन अद्भुत तस्वीरों की ओर।
2008 में आई 'हैनकॉक' और 2004 में आई 'शार्क टेल' के एक्टर विल स्मिथ इस अघोरी लुक में असली साधू लग रहे हैं।