Lusting after the new Honda CRV? Though the fourth generation CRV still comes with a petrol powertrain it’s now yours for about Rs 2.5 lakh less.


इंडियन कार मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की लीडिंग ऑटो कंपनी होंडा ने एमपीवी सीआर-वी पेश की है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लबरेज नई सीआर-वी एक बार फिर से भारतीय सड़क पर नये रुप में फर्राटा भरने को तैयार है. कंपनी ने नई सीआर-वी की शुरूआती कीमत भारतीय बजार में 19.95 लाख रुपये तय की है. होंडा ने सीआर-वी को कुल चार वैरिंएट को पेश किया है. 2.5 लाख रुपए सस्ती


आपको बता दें कि यह पहली बार है जब होंडा सीआर-वी इतनी कम कीमत में पेश की गई है. इसका मने रीजन इसका इंडिया में बनना है. इससे पहले कंपनी होंडा सीआर-वी के सीबीयू यानी की कम्पलिटली बिल्ट यूनीट की ही बिक्री करती थी. लेकिन अब होंडा सीआर-वी का उत्पादन देश में ही किया जा रहा है जिसके कारण इसके कीमत में लगभग 2 लाख रूपये की कमी हुई है. 4 वैरिएंट मार्केट में

आकर्षक फ्रंट ग्रील, बेहतरीन इंटीरियर, टेल लैम्प आदि में भी कंपनी चेंजेस कर इस कार को और भी शानदार बना दिया है. कंपनी ने नई सीआर-वी में 2 लीटर और 2.2 लीटर दो अलग-अलग क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है. कंपनी ने इस कार के कुल चार वैरिएंट को बाजार में पेश किया है. जिनकी कीमत 19.95 लाख रुपये से लेकर 25.15 लाख रुपये तक है. आपको बता दें कि दी गई कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार है.

Posted By: Garima Shukla