Aaj Ka Rashifal 27 Nov: सिंह राशि वालों को जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, वाहन सुख मिल सकता है, जानें सभी राशियों का हाल
Updated Date: Fri, 27 Nov 2020 01:48 PM (IST)Horoscope Today 27 November 2020 in Hindi: ज्योतिषाचार्य 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 27 नवंबर शुक्रवार के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्तार से बताया है। पढ़ें राशिफल और अपने दिन को बनाएं सबसे खास।
Daily Horoscope 27 November 2020 In Hindi: अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा यह साल: इस वर्ष जीवनसाथी के साथ कुछ वैचारिक मतभेदों को छोड़कर सहयोगात्मक रवैया रहेगा. पुराने रिश्तों में कुछ खटास आ सकती है. जीवनसाथी के साथ घूमने फिरने के कई मौके मिलेंगे. किसी पुराने रिश्तेदार से मिलने वाले स्नेह से भी आप आत्मविभोर होंगे।
मेष (Aries) : आज सरकार से जुड़े मामलों में प्रगति होगी. कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा. सकारात्मक विचारों से मन स्वस्थ रहेगा. क्या न करें- नए अनुबंध करने के लिए समय उपयुक्त नहीं है। वृष (Taurus) : नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों पर काम का बोझ पड़ सकता है. क्या न करें- आज वैवाहिक जीवन में तना-तनी का माहौल होगा, विवादों को रिश्तों के बीच ना आने दें।मिथुन (Gemini) : आज व्यवसाय में प्रगति होने की तरफ अग्रसर होंगे. नौकरी वाले लोग अपने सहयोगियों से संबंध अच्छे रखें. यात्रा का प्रसंग बन रहा है. क्या न करें- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना रहें।
कर्क (Cancer) : आज गहरे विचारों से किसी समस्या का हल निकलेगा. आलस्य न करें वरना कोई कार्य अधूरा रह जाएगा. व्यस्तता के कारण थकान महसूस होगी. क्या न करें- संवाद का साथ ना छोड़ें।Born Today: Bappi Lahiri, singer and composer
Weekly Horoscope 22 To 28 Nov: मीन,वृश्चिक,तुला राशि वालों के लिए समय शानदार है, वृष राशि वाले सावधान रहें ,जानें सभी राशियों का हालधनु (Sagittarius) : आज व्यवसाय में निवेश करने से पहले अच्छी तरह परख लें. नौकरी करने वालों को थोड़ा संयम रखने की जरूरत है. बौद्धिक क्षमता का विकास होगा. क्या न करें- आज झूठे प्रलोभन में ना फंसें.
मकर (Capricorn) : आज सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा. लिखा-पढ़ी के मामलों में लाभ होगा. सामाजिक दायित्वों की पूर्ति होगी. क्या न करें- आज अपने दोस्तों को इग्नोर ना करें. कुंभ (Aquarius) : आज व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन में सुधार हो सकता है. समय की उपयोगिता को ध्यान में रखकर काम करेंगे. क्या न करें- व्यर्थ की बातों पर आज क्रोध ना करें. मीन (Pisces) : आज ऑफिस के कार्यों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. व्यवसाय करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. क्या न करें- काम का बोझ रहेगा, लेकिन तनाव में ना आएं.