ज्‍योतिषाचार्य 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 29 जनवरी 2020 बुधवार के लिए सभी राशियों का विस्‍तृत राशिफल बताया है। रोज पढ़ें अपना राशिफल और अपने दिन को बनाएं शानदार और सफल।

कैसा रहेगा ये साल: इस वर्ष बिजनेस में बाहरी कार्यों में विकास की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हालांकि, लंबी अवधि का विचार करें तो कमकाज में परिवर्तन योग की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। भाई-बहनों के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी।

Born Today : Oprah Winfrey, American TV personality

मेष (Aries) : दफ्तर में कुछ लोगों की वजह से हल्की सी रुकावटें महसूस करेंगे। क्या न करें- आज का दिन पूंजी निवेश के लिए उत्तम नहीं है। अगर करें भी तो अधिक सावधानी बरतनी होगी।

वृष (Taurus) : घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। पारिवारिक उलझनें सुलझाने की आवश्यकता होगी। क्या न करें- इंटरव्यू और नई नौकरी को लेकर रुकावटें आ सकती हैं। पढ़ाई को लेकर लापरवाही न बरतें।

मिथुन (Gemini) : ज्यादा भागदौड़ या परिश्रम नहीं करना होगा। आसानी से कार्य निपट जायेंगे और मुश्किलों का हल मिल जाएगा। क्या न करें- विचारों पर काबू पाकर पेचीदे मामलों को सुलझाने की तैयारी रखें।

कर्क (Cancer) : आज का दिन आपके लिए अच्छा है। अत: कठिन बात को आसानी से प्रकट कर पाएंगे। क्या न करें- वाणी व्यवहार को नियंत्रण में नहीं रख पाएंगे। अत: सोच-विचारकर बोलना जरूरी है।

सिंह (Leo) : पानी से होने वाले रोगों से सावधान रहना होगा। शारीरिक परेशानी होने पर चिकित्सक की सलाह लें। क्या न करें- कार्यस्थल पर सहकर्मियों से विवाद की संभावना है, बचने की कोशिश करें।

कन्या (Virgo) : घर-परिवार में संतानों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य और खान-पान का ख्याल रखना होगा। क्या न करें- निजी संबंधों को लेकर उतार-चढ़ाव हो सकता है, अत: गलतफहमी के शिकार न बनें।

Bejan Daruwalla weekly Horoscope 26 Jan To 1 Feb: हर कोई आपकी बात को बॉस की तरह फॉलो करता आया है, पर अब बहुत कुछ बदलने वाला है
आर्थिक राशिफल 26 जनवरी से 1 फरवरी: कुंभ राशि वालों को मिल सकते हैं नए प्रोजेक्‍ट, तो सिंह वालों को होगा धन लाभ

तुला (Libra) : आज के दिन धार्मिक-आध्यात्मिक मूल्यों की तरफ आपका रुख रहेगा। खर्च अधिक होगा, किंतु परेशान न हो। क्या न करें- अति संवेदनशील मामलों में जल्दबाजी में निर्णय न लें।

वृश्चिक (Scorpio) : धन संपत्ति के मामलों में आपको अच्छे समाचार मिलेंगे। आस पड़ोस के लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। क्या न करें- पार्टनर पर संदेह करने से बचें। कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करें।

धनु (Sagittarius) : बातचीत से रिश्ते सुलझाने का अच्छा अवसर है। वैवाहिक जीवन में सुख शांति बरकरार रहेगी। क्या न करें- यात्रा के दौरान सेहत का ध्यान रखें। लंबी यात्रा से दूर रहना चाहिए आज।

मकर (Capricorn) : पार्टनरशिप वाले व्यवसाय में फायदा होगा। डिजाइनिंग और फैशन क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी। क्या न करें- भावनाओं में बहकर गलत निर्णय लेने से सावधान रहें।

कुंभ (Aquarius) : आज का दिन भाग-दौड़ में व्यतीत हो सकता है। हो सकता है आकस्मिक यात्रा भी करनी पड़े। क्या न करें- कार्य में कुछ लोगों की ओर से बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं, सतर्क रहें।

मीन (Pisces) : आज के दिन का खर्च भविष्य में अच्छा धन लाभ करवाएगा। क्या न करें- वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें। आज दिन व्यस्त होने के बावजूद आपको संभलकर कार्य करना होगा।

Posted By: Chandramohan Mishra