Allahabad : अभी एयू चुनाव का रिजल्ट आया नहीं और स्टूडेंट्स के बीच आपसी टशन का रिएक्शन दिखने लगा है. फ्राइडे नाइट टशन में दो ग्रुप आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि उनके समर्थन में दो हास्टल आमने सामने हो गए. फिर क्या था शुरू हो गई बमों की बरसात. जिसे कंट्रोल करने पुलिस पहुंची तो उसे भी विरोध का सामान करना पड़ा. बाद में एसपी सिटी पहुंचे और बवाल करने वालों को सबक सिखाने में जुट गए...


आमने सामने दोनों ग्रुप
एयू इलेक्शन में वोटिंग से पहले अभिषेक और मिंटू के ग्रुप में आपस में झड़प हुई थी. सलोरी में दोनों स्टूडेंट लीडर आपस में भिड़ गए थे. टशन इतनी ज्यादा थी कि मिंटू की गाड़ी तोड़ दी गई. जमकर मारपीट हुआ. बीच बचाव करने वहां अच्युतानंद भी पहुंच गए. जिसके बाद स्थिति कंट्रोल हुई. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. कर्नलगंज पुलिस ने दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ क्रास रिपोर्ट दर्ज कराई. लेकिन दोनों ग्रुप में टशन खत्म होने की जगह बढ़ता गया. चुनाव के दौरान काफी फोर्स लगी रही जिसके कारण कोई बवाल नहीं हो सका. फ्राइडे नाइट अचानक इस कहानी में ट्वीस्ट आ गया. फ्राइडे मिड नाइट में एसएसएल के कुछ लड़कों ने हॉलैंड हाल के एक लड़के को दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद हॉलैंड हॉल के लड़के एकजुट हो गए और उन्हें एसएसएल गेट तक दौड़ा लिया. इस दौरान बमबाजी शुरू हो गई. उधर से भी प्रतिक्रिया होने लगी. रात में करीब डेढ बजे पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए. पुलिस बैकफुट पर आ गई. फिर एसपी सिटी शैलेष राय ने कई थानों की फोर्स के साथ हास्टल में रेड डाली और जो अराजक मिला उसकी जमकर धुनाई हुई. हालांकि इस दौरान ज्यादातर बदमाश वहां से भाग निकले.

Posted By: Vijay Pandey