देश में इस समय नोटबंदी से बड़ा चर्चा का विषय और कुछ नहीं है। गली नुक्‍कड़ से लेकर बड़े-बड़े घरानों तक हर जगह सिर्फ और सिर्फ 'पैसे दो-पैसे लो' ही छाया है। कोई पुराने नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगा है तो कोई सुबह-शाम एटीएम के चक्‍कर काट रहा। यदि आप भी लाइन में लगकर परेशान हो गए हैं तो एक गाना सुन लीजिए मूड रिफ्रेश हो जाएगा। जी हां भोजपुरी में मोदी के नोटबंदी फैसले पर एक गाना खूब वायरल हो रहा है। आप भी सुन सकते हैं...

भोजपुरी गाने हो रहे खूब वायरल
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अपनी एक अलग पहचान है। यहां की फिल्मों और गानों को देखकर यूपी सहित पूरा बिहार हिल जाता है। अब भई हिले भी क्यों न आखिर इस इंडस्ट्री का काम करने का तरीका ही इतना जबर्दस्त है। इसका ताजा नमूना देखना है तो नोटबंदी फैसले पर बने कुछ गानों को सुन सकते हैं। दरअसल भोजपुरी इंडस्ट्री के कुछ गायकों ने मोदी और नोटबंदी को लेकर कुछ नए गाने प्रस्तुत किए हैं।

 


नरेंद्र मोदी जुग-जुग जिए
पहला गाना गाया है भोजपुरी गायक सकल बलमुआ ने। इन्होंने मोदी के फैसले का पूरी तरह से समर्थन किया है। गाने के बोल हैं 'नरेंद्र मोदी जुग-जुग जिए'....वैसे जो भी खेल है वो शब्दों को है। क्योंकि गाने का म्यूजिक भी काफी जबर्दस्त है।

बंद भईल नोट पनसऊआ, हजार के
यह गाना गाया है खुशबू उत्तम ने। इस गाने को करीब 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। आइए आप भी सुनें।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari