मंगलवार को संघीय अधिकारियों की ओर से एक खास स्‍कीम की घोषणा की गई। आप सुनकर चौंक जाएंगे कि अथॉरिटी की ओर से ये स्‍कीम निकाली गई हैकर्स के लिए। अधिकारियों ने हैकर्स को ऐसी तीन खबरों की कॉपियों को चोरी करने और उनपर काम करने को कहा जो उनके पास कई सालों से बेकार ही पड़ी हुई थीं। अधिकारियों की ओर से इन हैकर्स को इस काम के लिए भुगतान करने का भी ऑफर दिया गया। इस क्रम में हैकर्स ने क्‍लोरोक्‍स हेवलेट पैकर्ड्स और अन्‍य कंपनियों पर बेहद जल्‍दी अपना काम पूरा कर दिखाया। सिक्‍योरिटी रेगुलेटर्स की मानें तो इसके एवज में उन्‍होंने $100 करोड़ की मांग सामने रखी।


सामने आया ऐसा मामला कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि बिजनेस वायर, पीआर न्यूजवायर और मार्केट वायर्ड जैसी कंपनियां पहले भी इन हैकर्स को पकड़ चुकी हैं। इसके बावजूद वे बार-बार वापस आ जाते हैं। कोर्ट में दाखिल याचिका के अनुसार से हैकर्स इनमें से एक कंपनी के साथ लगातार दो साल से ऐसा कर रहे थे। इनसे जुड़े वाक्ये कुछ ऐसे हैं। इनमें पहला है 22 अक्टूबर, 2013, सुबह के 9:04 बजे का। पानेरा ब्रेड (फास्ट कैजुअल रेस्तरां की एक चेन) की ओर से आए प्रतिनिधियों ने एक न्यूज रिलीज को मार्केट वायर्ड की सर्विस पर अपलोड किया। ये न्यूज रिलीज कंपनी की नवीनतम तिमाही आय के बारे में थी।  रिलीज में की गई घोषणा


रिलीज में पानेरा ब्रेड की ओर से इस बात की घोषणा की गई कि कंपनी ने 2013 की चौथी तिमाही के लिए अपनी कमाई में मार्गदर्शन के तहत संशोधन किया था। इससे कंपनी को काफी फायदा हुआ। उन्होंने बताया कि ये वॉल स्ट्रीट के विश्लेषकों की ओर से जताई गई उम्मींद पर पूरी तरह से खरा उतरता है। इसके बावजूद रेस्तरां में बहुत कम लोग आ रहे हैं और खाने की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। कंपनी की ओर से कहा गया कि दोनों तरफ से ये सुखद खबर नहीं है। एक अच्छी तो एक बुरी है। अब APD डेवलपर्स की बारी

हफ्ते भर बाद गा के एल्फारेट पर आधारित एक कंपनी APD डेवलपर्स के मालिक आर्कडी दुबोवोय ने तैयारी शुरू की। APD की ओर से आवासीय समुदायों को डिजाइन और निर्मित किया गया, लेकिन दुबोवोय ने भी दलालों के चार्ल्स श्वाब, ई-ट्रेड, फिडेलिटी, मेरिल लिंच और टीडी अमेरीट्रेड के खातों को नियंत्रित कर दी। 8 अक्टूबर को दुबोवोय को एक खाली ई-मेल मिला। ये मेल उनको उनके उस रिश्तेदार की ओर से भेजा गया था, जिसने उनके साथ जॉर्जिया और यूक्रेन में समय बिताया था। इस ई-मेल के साथ एक तथकथित इच्छाओं की सूची भी शामिल थी। इसमें एक स्प्रेडशीट की तस्वीर थी, जिसमें 18 सार्वजनिक रूप से कारोबार कंपनियों के बारे में जानकारी और उनकी आय की पूरी सारणी दी हुई थी। इस लिस्ट में पानेरा सबसे ऊपर था। सालों बाद दुबोवोय और उनके साथी व उनके बेटे इगोर दुबोवोय समेत गई रिश्तेदारों ने मिलकर यूक्रेन में बैठे इस आदमी को अपनी इच्छाओं और कामों की एक लिस्ट भेजी। ये वो था जो बहुत अच्छे से जानता था कि मार्केटवायर्ड जैसी कंपनियों को सर्व करके कैसे ऊंचाई पर पहुंचा जा सकता है। इवान टर्कीनोव इनमें से एक था।  SQL से बन गई बात फिर सालों बाद हैकर्स को SQL की सीरीज या स्ट्रकचर्ड क्वैरी लैंग्वेज को इस्तेमाल कर मार्केटवायर्ड से पहचान मिली। इसमें खासतौर पर प्रोग्रामिंग की भाषा में इंस्ट्रक्शंस लिख्ो हुए थे। इसका इस्तेमाल कंप्यूटर के डाटाबेस में पड़ी सभी जानकारियों को जुटाने के लिए किया गया। 2012 में दो महीनों में तुर्कीनोव ने इस SQL इंजेक्शन का मार्केटवायर्ड पर करीब 390 अवसरों पर इस्तेमाल किया।      शेयर कर दिया व्यापारियों के साथ एक बार इन हैकर्स ने तुर्किनोव की ओर से अपलोड की हुई रिलीज को व्यापारियों के साथ शेयर कर दिया। इन व्यापारियों ने इस रिलीज को आम लोगों तक पहुंचा दिया। वहीं एक दिन पानेरा की ओर से उनकी आय की घोषणा की गई। करीब दोपहर के 2 बजे दुबोवोय कंपनियों के शेयर्स को छांट रहे थे। यहां उन्होंने कई स्टॉक खरीद लिए, इस उम्मींद में कि ये अच्छी कीमत पर वापस जाएंगे। शेयर्स का खेल हुआ ऐसा

अब कुछ ही घंटो में जॉर्जिया में बैठे एक आदमी लियोनिड मोमोटोक ने पानेरा के शेयर्स खरीदने शुरू कर दिए। इसके कुछ की देर में पेनिसिलवेनिया में रहने वाले एक फंड मैनेजर ने भी स्टॉक छांटने शुरू कर दिए। इन तीन लोगों के बीच करीब 2 से 4 बजे के बीच में पानेरा ने करीब 100,000 शेयर्स के बीच खूब गोते लगाए। इसके बाद 4 बजकर 5 मिनट पर पानेरा ने न्यूज रिलीज जारी की कि कंपनी ने शेयर की कीमतों में खूब डुबकी लगाई। दोपहर में दुबोवोय, मोमोटोक और फंड मैनेजर को सिर्फ $1 करोड़ मिले। उस दिन लोगों के सामने ये खबर आई कि स्टॉक मार्केट में बोली लगना 4 बजे ही बंद हो गई।Hindi News from Business News Desk    

Posted By: Ruchi D Sharma