आईपीएल मैच के दौरान हर चौके-छक्‍के पर डांस करने वाली चियरलीडर्स की आमदनी कितनी होती है। यह सवाल सभी के मन में आता है। खिलाड़ी नीलामी में करोड़ों कमा लेते हैं वहीं टीमें मैच जीतने पर मोटी रकम ले जाती हैं। लेकिन चियरलीडर्स को एक मैच के कितने रुपये मिलते हैं यह जानकर आपको हैरानी होगी।


औसतन एक मैच में इतना कमा लेती हैं चियरलीडर्सआईपीएल में चियरलीडर्स की औसतन आमदनी 6000-12000 रुपये प्रति मैच होती है। आईपीएल में आठ टीमें खेलती हैं और प्रत्येक टीम अपनी चियरलीडर्स को अपने हिसाब से सैलरी देती हैं। लेकिन इन्हें न्यूनतम 6000 रुपये प्रति मैच जरूर मिलता है। इसके अलावा मैच जीतने पर इन्हें 3000 रुपये बोनस के तौर पर दिए जाते हैं। इसके अलावा पार्टीज व अन्य कामों के लिए इन्हें 7000-12000 रुपये तक मिल जाते हैं।कोलकाता नाइट राइडर्स :केकेआर टीम भी चियरलीडर्स को पैसा देने में कंजूसी नहीं करती। केकेआर की चियरलीडर्स को प्रति मैच 12,000 रुपये मिलते हैं। वहीं टीम के जीतने पर 3000 रुपये बोनस मिलता है। इसके अलावा एक्स्ट्रा काम जैसे फोटोशूट या पार्टीज के लिए इन्हें 12,000 रुपये तक मिल जाते हैं।मुंबई इंडियंस :
मुंबई इंडियन और बाकि टीम चीयरलीडर्स की प्रति मैच की 7000-8000 रूपए देती हैं, साथ ही बोनस के रूप में 3000 रूपए भी दिए जाते हैं।  पार्टी और अन्य कार्यक्रम में काम करने की फीस का फैसला उनकी प्रति मैच सैलरी के आधार पर होता है।Source : sportzwiki.com

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari