आज के दौर में मार्केट में आपको हर एक चीज का डुप्‍लीकेट मिल जाएगा। ऐसे में जब आप लेदर का कोई सामान खरीदने जाते हैं तो दिमाग में जो सवाल सबसे पहले क्‍लिक करता है वो है कि ये लेदर असली है कि नकली। आइए आज हम आपको कुछ तरीके बताते हैं जिसको अपनाकर आप आसानी से असली लेदर की पहचान कर पाएंगे।



स्मेल से करे पता
आपको पता है कि असली लेदर की पहचान आप सूंघ कर भी कर सकते हैं। जब आप असली लेदर को स्मेल करेंगी तो उसमें एक अजीब सी बदबू आएगी।

छेद पर गौर
असली लेदर में बहुत ही ज्यादा छोटे-छोटे छेद होते है। ये छेद बिल्कुल शरीर की स्कीन में मौजूद छेद की तरह होते हैं। असली लेदर में ऐसे छेद नजर आएंगे वहीं नकली में डिजाइन बनी होती है। तो इस तरीके से भी आप असली और नकली में फर्क कर पाएंगे।

चमकता नहीं है
असली लेदर में बहुत ज्यादा चमक नहीं होती है। ये बिना किसी शाइन के डल नजर आता है।

नहीं जलेगा
जी हां लेदर को जलाने से भी उसके असली और नकली होने का पता लगाया जा सकता है। अगर लेदर असली होगा ते वो आसानी से नहीं जलेगा और बहुत देर तक जलाने की कोशिश करने पर इसमें से अजीब सी बदबू आने लगेगी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma