आपने पिछले लेखें में आपने ये तो समझ लिया कि आप ऑन लाइन और ऑफ लाइन अपना वोटर आईडी कैसे बनवा सकते हैं। अब ये जानना है कि यदि आपकी दी गयी जानकारी में कोई गलती हो जाये या किसी भूल के चलते जानकारी गलत जाये तो उसे कैसे सुधारा जाए। तो हम बता रहे हैं तरीका जिससे आप घर बैठे आसानी से अपने वोटरआईडी कार्ड में बदलाव कर सकते हैं।

फॉलों करें ये आसान स्टेप्स
नंबर एक- सबसे पहले कन्फर्म करें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। इसके बाद ही आप आसानी से अपने आईकार्ड में बदलाव कर सकते हैं।
नंबर दो- बदलाव करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद इन वोटर रोल के ऑइकन पर क्लिक करना होगा जिससे फार्म 8 खुलेगा।


वोटर लिस्ट या कार्ड में हो कोई प्रॉब्लम तो एक क्लिक में खोजें सॉल्युशन यानि 'अपना BLO'


नंबर तीन- इस फार्म को देखना चाहते हैं तो http://www.nvsp.in/forms/form8.html इस लिंक पर जायें। या यही पर क्लिक करके इस फार्म को देख लें। इस फार्म को क्लिक करने पर इसमें वोटरआईडी कार्ड से जुड़ी हर बारीक जानकरी होगी। इस जानकारी को पढ़ने के बाद ही आगे बढ़ें अन्यथा आप करेक्शन नहीं कर सकेंगे।
नंबर चार- अब वोटरआईडी कार्ड को देखकर हर एक जानकारी को ध्यान से भरें और जो गलती आपके पिछले कार्ड पर हो गयी है उसे सुधार कर अच्छी तरह जांच लें।

वोटर आईडी कार्ड खो जाने पर डुप्लीकेट कार्ड बनवाना हुआ आसान, करें ये काम


नंबर पांच- आप अपने फोटो को भी सही कर सकते हैं। इसके लिए सफेद बैकग्राउंड वाली कलर फोटो को अपलोड करें। ध्यान रहे दूसरे रंगों के बैकग्राउंड वाली तस्वीरें निर्वाचन आयोग अस्वीकार कर देता है।
नंबर छह- जब निर्देशों के अनुसार पूरी जानकारी ध्यान से भर दें तो एक बार पूरे फार्म को ठीक से देख लें।
नंबर सात- यदि आपके पास कंप्यूटर की उपलब्धता नहीं है या आप को ऑनलाइन काम करने का अभ्यास नहीं है तो बूथ स्तर के अधिकारी को जानकारी देकर सबंधित फार्म में भरकर दे सकते है।


कैसे बनता है वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन, ऑफलाइन


निर्वाचन आयोग ऑनलाइन अपडेटेड वोटरआईडी कार्ड को थोड़े थोड़े अंतराल पर प्रकाशित करता है। इसलिए जब आपके वोटरआईडी कार्ड में सारे संबंधित सुधार हो जायेंगे तो निर्वाचन कार्यालय उसे आपके पते पर भेज देगा।

 

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth