आप को कहीं घूमने जाना होता है तो आफ हफ्तों पहले से पैकिंग करना शुरु कर देते हैं इसके बाद भी कुछ ना कुछ छूट ही जाता है। हफ्तों चली पैकिंग के बाद भी अगर कोई सामान छूट जाता है फिर गुस्‍सा आना तो लाजमी है पर हम आज आप को एक ऐसी लड़की से मिलवाने जा रहे हैं जो कुछ मिनटों मे ही सैकड़ो कपड़े और सामान पैक कर देती है।

ऐसे करें पैकिंग तो नही छूटे गा कोई सामान
अगर आप को कहीं ट्रिप पर कुछ दिनो के लिए जाना है तो बहुत से जरूरी सामान के साथ कपड़ों की भी पैकिंग करनी पड़ती है। कई बार आप भूल जाते हैं कि आप को अपने साथ क्या-क्या ले जाना है। ऐसे मे सबसे पहले आप को अपने साथ ले जाने वाले सभी सामान की लिस्ट तैयार करनी चाहिए। लिस्ट तैयार होने के बाद सारा सामान एक जगह पर एकत्र कर लेना चाहिए। जब सारा सामान एक ही जगह पर होगा तो आप को पैकिंग करने के लिए इधर-उधर भागने की जरूरत नही पड़ेगी। जिससे समय की तो बचत होगी ही और आप का कोई सामान छूटे गा भी नही।

 

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra