तस्वीरें साझा करने वाली मशहूर वेबसाइट इंस्टाग्राम पर जब भी आप अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं तो उस पर आपका लोकेशन भी दिखाई देता है।


कुछ लोगों के लिए ये लोकेशन अपनी तस्वीरों के साथ दिखाना ज़रूरी है लेकिन कई बार ये सुरक्षा के लिहाज़ से ख़तरनाक हो सकता है।युवाओं में इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करना बेहद लोकप्रिय है ऐसे में इसके जुड़े ख़तरे को भी समझना ज़रूरी है।क्या हैं ख़तरेअगर आप घर से बाहर हैं और तस्वीरें पोस्ट करते हैं तो कई लोगों को पता चल जाता है कि आपके घर पर ताला बंद होगा।अगर इन तस्वीरों से अपने लोकेशन को हटाना है तो स्क्रीन के दाहिनी तरफ ऊपर लिखे 'एडिट' पर क्लिक कीजिए।अगर आप सभी फोटो से लोकेशन टैगिंग हटाना चाहते हैं तो सबको सेलेक्ट कर बस एक बार टैप कर दीजिए। उसके बाद कन्फर्म करने पर इन तस्वीरों से आपके लोकेशन हमेशा के लिए हट जाएंगे।
अपने फोटो में लोकेशन टैगिंग हटाने के लिए स्मार्टफ़ोन या ऐप के सेटिंग में जाकर लोकेशन फीचर को डिसएबल कर दें तो इसके बाद आपको इस तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh