हाल ही में एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को लेकर कई बड़े फ्रॉड्स के मामले सामने आये हैं। जिसके चलते लोगों में अपने एटीम को लेकर काफी भय और संशय आ गये हैं। लोग समझना जाहते हैं कि कैसे वो अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए आराम से एटीएम और डेबिट कार्डस का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यहां हम कुछ टिप्‍स दे रहे हैं जो आपके कार्डस की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं और इनके इस्‍तेमाल से आप काफी हद तक मुश्‍किलों से बच सकते हैं।

नंबर 1- सबसे महत्वपूर्ण बात है ये सुनिश्चित करें कि आपने अकाउंट और भुगतान, पेमेंट, ट्रांजेक्शन, पासवर्ड चेंज या बैंक खाते के लिए वेबसाइट पर लॉगइन के लिए आने वाले SMS अलर्ट की सुविधा जरूर ले ली हो। ये बेहद जरूरी है क्योंकि ये सुविधा होने पर जैसे ही अगर कोई आपके अकाउंट आईडी से लॉगइन करने की कोशिश करेगा या पासवर्ड रीसेट करने की कोशिश करेगा तुरंत आपके पास एलर्ट आ जाएगा। ऐसा ही हर ट्रांजिक्शन के लिए अलर्ट रखें तो आपके पास हिसाब रहेगा कि आपने कितना पैसा निकाला और कितना बैलेंस है।

नंबर 2- हमेशा कोशिश करें कि आप https वाली वेबसाइट पर ट्रांजेक्शन करें। ये लिंक www की तुलना में ज्यादा सिक्योर लिंक माने जाते हैं।

नंबर 3- कोशिश करें ऑनलाइन और अन्य तरह के भुगतान के लिए आपकी क्रेडिट लिमिट छोटी हो ताकि कार्ड से फ्रॉड होने की सूरत में बहुत ज्यादा पैसे का नुकसान होने से बच जाये।

नंबर 4- कोशिश करें सुनसान, डैमेज और अंधेरे एटीएम में ट्रांजिक्शन ना करें। कैश निकाल कर वहीं एटीएम में ही गिनना ना शुरू कर दें। जल्दी से जल्दी उस स्थान को छोड़ दें।

नंबर 5- ये तो जरूरी है ही एटीएम रीसिप्ट को वहां न छोड़ें उसे साथ ले जाएं। साथ ही बेहतर होगा कि आप रिसिप्ट मांगने वाले ऑप्शन को नो कर दें। इससे कागज बर्बाद होने से बचेगा और रीसिप्ट के यहां छूटने और गलत इस्तेमाल होने का खतरा भी बचेगा।

नंबर 6- ये तो सबसे महत्वपूर्ण है कि अपना पिन नंबर किसी को ना बतायें। इसके अलावा समय समय पर पिन बदलते रहें। एटीएम में पिन एंटर करते समय कीबोर्ड को कवर कर लें।

नंबर 7- अच्छा होगा कि जिस बैंक का डेबिट कार्ड है उसी के ATM का इस्तेमाल करें।

नंबर 8- अगर आप किसी होटल, रेस्त्रां, पेट्रोल पंप या दुकान में कार्ड से भुगतान कर रहे हों तो उसे दूसरे को देने की बजाय खुद स्वाइप करें और पिन एंटर करते समय बोर्ड को कवर कर लें। भीड़ भाड़ के बीच ध्यान रखें कि जो कार्ड आपको वापस मिला वो आपका ही है बदल नहीं दिया गया।

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Molly Seth