सोशल मीडिया पर आज कुछ भी कहना मुश्किल है। आज आप कुछ कह देंगे और कुछ दिन बाद लोग आपकी बातों का मज़ाक उड़ा सकते हैं।


विश्वास नहीं होता तो बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं का हाल देख लीजिये।हो सकता है आपके शब्दों को लोग इतना ध्यान से नहीं देखें और बाद में उन्हें कोई ढूंढें भी नहीं।लेकिन अगर आप ऐसे मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट करें जो कुछ समय बाद खुद ही डिलीट हो जाते हैं तो आपकी ज़िन्दगी थोड़ी आसान ज़रूर हो जायेगी।अपने एंड्राइड और एप्पल फ़ोन पर आपको कई ऐसे ऐप मिल सकते हैं जिससे आप खुद डिलीट होने वाले मैसेज भेज सकते हैं।अगर अपने फोटो को आप ऐसे ही डिलीट करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम के बोल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टेलीग्राम के सीक्रेट चैट फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। ऐसे कई सर्विस में आप फोटो या वीडियो को शेयर नहीं कर सकते हैं ताकि वो प्राइवेट रह सके। अगर कई लोगों को एक साथ अपने फोटो भेजना है जो थोड़ी देर बाद डिलीट हो जाए तो आप क्लिपचैट का इस्तेमाल कर सकते हैं।अगर ऐसे ही ईमेल सर्विस की आपको ज़रुरत है तो Dmail का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh