साल 2013 में ऑक्‍सफोर्ड डिक्‍शनरी का वर्ड ऑफ द ईयर चुना जाने वाला 'सेल्‍फी' अब पुराना हो चुका है। पिछले दो सालों में सेल्‍फी ने पूरी दुनिया में धूम मचाई। लेकिन आने वाला समय 'सेल्‍फी' नहीं 'वेल्‍फी' का होगा। जी हां सलमान और सोनाक्षी का डबमैश वीडियो हो या फिर हाल ही में युवराज द्वारा पीएम मोदी को 1 साल की बधाई देने का अंदाज ये सभी 'वेल्‍फी' के जरिए किए गए और धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहे। तो आइए आज जानते हैं इस 'वेल्‍फी' के बारे में.....

क्या है यह 'velfie'
वेल्फी एक तरह का मोबाइल एप है। जिसकी मदद से यूजर्स अपना पर्सनल सेल्फी वीडियो शूट करके उसमें डॉयलाग की डबिंग करते हैं। जिसमें ज्यादातर चर्चित डॉयलाग का यूज किया जाता है। यह आमतौर पर 10 से 20 सेकेंड का वीडियो होता है। जिसमें आपको सिर्फ लिप्सिंग करनी होती है और बैकग्राउंड में डॉयलॉग चलते रहते हैं। यह एप मैसेजिंग एक्सपीरियंस को इंटीग्रेट कर सकता है। फिलहाल यह एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए अवेलेबल है, हालांकि एप फाउंडर का कहना है कि वे इसे विंडोज प्लेटफॉर्म पर लाने का काम जारी है।
प्रतिदिन 10,000 डाउनलोडिंग
अप्रैल के लॉस्ट वीक में लॉन्च हुआ वेल्फी एप इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा। जबसे सेलिब्रिटीज ने इसे यूज करना शुरु किया, उसके बाद यह धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा। यही नहीं यह टॉप 3 एंड्रायड एप में भी ट्रेंड कर रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस एप को प्रतिदिन 10,000 लोग डाउनलोड कर रहे हैं। यह इंडिया, ब्राजील, इंडोनेशिया, फिलीपिंस, मलेशिया, वियतनाम, यूएई, सउदी अरब और टर्की जैसे 150 देशों में एक्सेस किया जा रहा है। इसके साथ ही यह अलग-अलग देशों में वहां की लोकल लैंग्वेज के हिसाब से यूज किया जा सकता है।

Dear PM @narendramodi ,Congratulations on completing a great one year. My best wishes through @VelfieApp #MakeInIndia pic.twitter.com/bRkGYmTaqz

— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) June 1, 2015
दो इंडियंस ने मिलकर बनाया यह एप
आपको बता दें कि, इस 'वेल्फी' एप को दो भारतीयों अंकुश जोहर और राममोहन सुंदरम ने मिलकर बनाया। इनका कहना है कि, आने वाले कुछ सालों में यह सोशल मीडिया में सबसे पॉपुलर एप माना जाएगा। हालांकि इनकी पूरी टीम इसको और बेहतर बनाने के लिए काम में जुटी है। इसमें यूजर्स के लिए एक एडीशनल फीचर्स भी उपलब्ध है। यानी कि वीडियो शूट करते समय आप उसे पॉस करके दूसरे फ्रेम मे जाकर उसी वीडियो को कांन्टिन्यू कर सकते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari