वर्ल्ड कप में आज पहली बार उरुग्वे और कोस्टारिका एक दूसरे के आमने-सामने होंगे.


ब्राजील के फोर्टालेजा स्टेडियम में आज बेहद अहम मुकाबला होगा जब ग्रुप ऑफ डेथ कहे जा रहे ग्रुप डी के टीमों में उरुग्वे का सामना कोस्टारिका से होगा.उरुग्वे का पलड़ा भारीदक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप की यह दो टीमें वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं. जिसमें उरुग्वे ने 6 मैच में जीत हासिल की है और दो मैच २ मैच ड्रॉ रहे हैं.कोस्टारिका अभी तक उरूग्वे के खिलाफ एक भी मैच जीत नही पाया है इसलिए उनपर दबाब होगा कि वह हार के सिलसिले को तोड़े. पर उसकी चुनौती आसान नहीं होने वाली है. पिछले विश्वकप में उरूग्वे ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. सुआरेज को लेकर सस्पेंस बरकरार


उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुईस सुआरेज को कोच ऑस्कर तबारेज का संशय अभी भी बरकरार है. कोस्टारिका के खिलाफ उतारने का जोखिम शायद वो न ले क्योंकि ग्रुप डी में उरुग्वे के सामने मुख्य चुनौती इंग्लैंड और इटली की है. ऑस्कर, सुआरेज को इंग्लैंड और इटली के खिलाफ उतारने का मन बना चुके हैं. सुआरेज के न खेलने की स्थिति में प्रमुख स्ट्राइकर डिएगो फोरलान और एडिंसन कवानी पर जीम के आक्रमण की जिम्मेदारी होगी.कोस्टारिका को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

कोस्टारिका के कोच जॉर्ज लुईस पिंटो ने कहा कि हम बिना डरे खेलेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमारे ग्रुप में तीन वर्ल्ड चैंपियन टीमें है इसलिए हमें अपने टर के साइड करके खेलना है. हम उन्हें तगड़ी चुनौती देंगे.दो डिफेंडर्स माइकल उमाना और जूनियर डियाज फ्लू के कारण बीमार है. पिंटो के सामने टीम सेलेक्शन संबंधी मुश्किलें जरूर होंगी. पिंटो को गोलकीपर कीलोर नवास और स्ट्राइकर ब्रायन रुईज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.रैंकिंग-उरुग्वे- 9कोस्टारिका- 28

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari