अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को हाउडी मोदी मेगा शो में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। इस इवेंट में एक भारतीय मूल का एक किशोर भारतीय राष्ट्रगान गाएगा। जानें काैन है ये लड़का...


ह्यूस्टन (आईएएनएस)। ह्यूस्टन में रविवार को हाउडी मोदी मेगा शो का आयोजन हो रहा है। पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। मेगा शो में करीब 50 हजार लोग शिरकत करेंगे।  इस दाैरान रेयर डिसीज से जूझ रहे 16 वर्षीय भारतीय मूल के स्पर्श शाह 'हाउडी मोदी' इवेंट में भारतीय राष्ट्रगान गाएंगे। आज राष्ट्रगान गाना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है
स्पर्श शाह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि इतने सारे लोगों के सामने भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन गाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। स्पर्श शाह ने यह भी बताया कि मैंने पहली बार प्रधानमंत्री मोदीजी को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में देखा था, मैं उनसे मिलना चाहता था, लेकिन अब तक मैं उन्हें केवल टीवी पर देख सका था। हालांकि आज मेरी चाहत पूरी होने वाली है। आस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा बीमारी है शाह को


अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले स्पर्श शाह एक रैपर, सिंगर, साॅन्गराइटर और इंस्पाॅयरेशनल स्पीकर हैं। वह जब पैदा हुए थे तभी उन्हें आस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा बीमारी थी। इसमें हड्डियां बेहद कमजोर होती हैं और आसानी से टूट जाती हैं लेकिन हमेशा व्हीलचेयर पर रहने वाले शाह ने इसे अपनी रचनात्मकता के आड़े नहीं आने दिया। उनकी पिछले कुछ वर्षों में 130 से अधिक हड्डियां टूट चुकी हैं। Howdy Modi Houston event : इस मेगा शो पर पूरी दुनिया की नजरें, यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमस्पर्श शाह की लाइफ पर बन चुकी है डॉक्युमेंट्री हाउडी मोदी में राष्ट्रगान गाने वाले स्पर्शआज लोगों के बीच काफी पाॅपुलर हो चुके हैं। वह अगला एमिनेम बनने की चाहत रखते हैं और करीब एक अरब लोगों के सामने परफॉर्म करना चाहते हैं। शाह की लाइफ पर बेस्ड एक डॉक्युमेंट्री 'ब्रिटल बोन रैपर' भी बन चुकी है। यह मार्च 2018 में रिलीज हुई थी।स्पर्श शाह पहली बार तब चर्चा में आए जब उन्होंने एमिनेम के गीत 'नॉट अफ्रेड' को कवर करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था।

Posted By: Shweta Mishra