एचटीसी अपने मिड रेंज के एचटीसी डिजायर 600 डुअल सिम जीएसएम+जीएसएम को अनवेल करने के बाद फिर तैयार है इसी हैंडसेट के और वेरियंट को लांच करने के लिए. इस नए वेरियंट का नाम है एचटीसी डिजायर 600सी. ये डुअल सिम जीएसएम+सीडिएमए फोन है और ये ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है.


127 ग्राम की इस डिवाइस के डाइमेंशंस हैं 134.9x66.78x9.55एमएम. 4.5 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले इस फोन का. 1जीबी रैम के साथ ये फोन1.2 गीगाहर्टज के क्वैडकोर क्वैलकोम स्नैपड्रैगन पर काम करता है. इसके अलावा इस फोन की 8जीबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की हेल्प से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.एलईडी फ्लैश और ऑटो फोकस के साथ इस फोन में मिल रहा है 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा जिससे 720 पी की वीडियो रिकार्डिंग की जा सकती है. इस फोन में बीएसआई का 1.6 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.इसके बाकि के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें है बिल्ट इन एंप्लिफायर्स के साथ डुअल फ्रंटल स्पीकर्स, कनेक्टिविटी के लिए है ऑडियो जैक, माइक्रो-यूएसबी, ब्लूटूथ, वाईफाई, डीएलएनए, जीपीएस/एजीपीएस और एनएफसी. इस फोन में 1860 एमएएच बैटरी है.


डिजाइन के अलावा इससे पहले लॉन्च हुई डिवाइसेस और इसमें कोई खास डिफरेंस नहीं है. एचटीसी डिजायर 600 सी डुअल सिम सीडीएमए वेरियंट है जो जीएसएम+सीडीएमए नेटवर्क सपोर्ट करता है. ये फोन एंड्रोइड जेलीबीन के साथ एचटीसी सेंस और ब्लिंकफीड पर काम करेगा. अभी ये कहना मुश्किल है कि इस फोन में एंड्रोइड 4.1 या एंड्रोइड 4.2 होगा पर उम्मीद की जा रही है कि नई डिवाइस में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर ही होना चाहिए.

इससे पहले इस साल की शुरुआत में एचटीसी ने Rs. 26,990 का एचटीसी 600 लॉन्च किया था.

Posted By: Surabhi Yadav