एचटीसी का नया फोन वन एम8 इंडिया में अवेलेबल हो गया है. कंपनी ने इस फोन को 59 900 रुपये के मेक्‍सीमम आफरिंग प्राइस पर अवेलेबल कराया था. हालांकि इस स्‍मार्टफोन का प्राइस 11780 रुपये घटकर 48120 रुपये हो गया है. इस फोन में दुनिया का सबसे तेज ऑटोफोकस कैमरा है. इस स्‍पेशल फीचर के साथ फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर और 128 जीबी तक एक्‍सटर्नल मेमोरी सपोर्ट भी है. आइए जानें इस फोन के स्‍पेशल फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस...


एंड्रॉयड किटकैट होगा फोन में इस फोन में एंड्रॉयड इकोसिस्टम का लेटेस्ट वर्जन किटकैट 4.4 होगा. फोन में 2.5Ghz क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. फोन में सेंस 6 यूआई और जेस्चर बेस्ड कंट्रोल्स होंगे. बॉडी होगी मेटल कीकंपनी ने इस फोन को मेटल कवर दिया है. हालांकि फोन की 90 परसेंट बॉडी मेटल की बनी हुई है. फोन की पिक्चर्स देखने के लिये क्लिक करें.कैमरा है अल्ट्रापिक्सल डुओइस फोन में अल्ट्रापिक्सल डुओ कैमरा है. फोन के कैमरे को यूज करके पिक्चर्स को डिफरेंट लुक दिया जा सकता है. कैमरे का ऑटो फोकस टाइम 0.3 फ्रेम पर सेकेंड है. यह 11 फ्रेम पर सेकेंड की स्पीड से वीडियो भी शूट कर सकता है. फोन में दो रंगो का एलईडी फ्लैश भी है जो लाइट बैलेंस करता है.नही होगी मेमोरी की चिन्ता
यह फोन 16जीबी और 32जीबी की इंटरनल मेमोरी के दो वर्जंस में अवेलेबल है. इस फोन की मेमोरी को इनक्रीज करके 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 2600mAh की बैटरी है. इस फोन में एक्सट्रीम पावर सेवर फीचर है जो बैटरी लाइफ के कंपैरिटिवली इनक्रीज कर देगा.

Posted By: Prabha Punj Mishra