जब 1936 स्‍पेनिश सिविल वॉर हुई तो हजारों की तादाद में स्‍पेन के गांवों में रहने वाल लोग आजीविका की तलाश में गांव छोड़ कर शहरों में चले आए। और ऐसे में जन्‍म हुआ एक अजीबो गरीब प्रेम कहानी का जहां एक पति ने अपनी पत्‍नी की ख्‍वाहिश पूरी करने के लिए पूरी जिंदगी एक गांव में अकेले रह कर अपनी पत्‍नी का साथ देते हुए बिता दी।

पत्नी के गांव छोड़ने से इंकार करने पर उसके साथ अकेले बिताये 45 साल
जुआन मार्टिन और सिर्न्फोसा कॉलोमर की उम्र इस समय 82 और 79 साल है और दोनों 45 साल से अपने गांव में अकेले रह रहे हैं। वो यहां अपने खेतों और पशुओं की देखभाल करते हैं और एक दूसरे का साथ देते हैं। जुआन का कहना है कि वो तो बहुत पहले गांव छोड़ देता अगर उसकी पत्नी सिर्न्फोसा उसके साथ चलने को राजी होती पर वो यहीं पली बढ़ी थी और गांव छोड़ने के लिए बिलकुल तैयार नहीं थी। जब ये गांव आबाद था तो उसकी अबादी करीब 200 लोगों की थी। पर अब केवल जुआन है अपनी पत्नी के प्यार में बंधा।

एक शॉर्ट फिल्म ने सुनाई इस दंपत्ति की कहानी
पूर्वी स्पेन के वालेंसिया इलाके के एक गांव में एकांतवास में रह रहे दंपत्ति जुआन और सिर्न्फोसा की कहानी दुनिया के सामने तब आयी जब एक शॉर्ट फिल्ममेकर ने जंगल्स इन पेरिस बना कर प्रस्तुत की। ये फिल्म इस दंपत्ति की सादगी से भरी किंतु कठिन जिंदगी की कहानी को विस्तार से बयान करती है। जुआन ने बताया कि वो अपनी पत्नी की इच्छा के चलते इस गांव में ही रुक गए और उनकी एक बेटी भी थी जो आठ साल की उम्र में ही गुजर गयी।

इस गांव में भी थी कभी जिंदगी
जुआन ने बताया कि ये गांव भी कभी सुविधाओं और जिंदगी से भरपूर था, पर अब ये करीब 45 साल पुरानी बात हो गयी है। उस समय यहां मेयर, पुलिस, पादरी और प्रशिक्षित अध्यापक सभी थे जैसा कि सामान्य गांवों में होता है। पर एक प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की अकाल मृत्यु हो गयी और बची कुची कसर सिविल वॉर के बाद गांवों से शहर की ओर पलायन ने पूरी कर दी। जुआन बोले वो भी जाना चाहते थे पर बिना सिर्न्फोसा के नहीं। वो उसे उसके हाल पर तन्हा नहीं छोड़ सकते थे इसलिए उसके साथ रुक गए। दोनों की मुलाकात सालों पहले हुई थी और वो गांव के डांसिंग इवेंट में मुलाकातें करते थे।

 

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Molly Seth