आलिया भट्ट बॉलीवुड में सिर्फ़ एक फ़िल्म पुरानी हैं लेकिन ख़ासी मशहूर हो चुकी हैं. उनकी पहली फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' को कामयाबी मिली थी और आलिया के अभिनय और ख़ूबसूरती दोनों को ही वाहवाही मिली थी.


अब आलिया तैयार हैं अपनी दूसरी फ़िल्म 'हाईवे' के साथ जिसके निर्देशक इम्तियाज़ अली हैं. लेकिन वो इस फ़िल्म को लेकर बहुत नर्वस हैं. मीडिया से इस बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, "जब इम्तियाज़ ने मुझे ये फ़िल्म ऑफ़र की तो मैं थोड़ी कशमकश में पड़ गई. लेकिन रोल बड़ा चुनौतीपूर्ण था. बाद में मैंने जब इसे किया तो बहुत मज़ा आया."फ़िल्म 21 फरवरी को रिलीज़ हो रही है. उन्होंने कहा, "जब तक फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो जाती मेरी घबराहट दूर नहीं होगी. लेकिन इम्तियाज़ के साथ काम करना का अनुभव बेशकीमती रहा." फ़िल्म में रणदीप हुडा की भी मुख्य भूमिका है. इसकी शूटिंग भारत के छह अलग-अलग राज्यों में हुई.


आलिया ने साल 1999 में बतौर बाल कलाकार फ़िल्म 'संघर्ष' में काम किया था. बतौर लीड हीरोइन करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' उनकी पहली फ़िल्म थी जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन जैसे कलाकारों ने भी बॉलीवुड में प्रवेश किया.'रोमांस की कमी'

'हाईवे' के निर्देशक इम्तियाज़ अली बताते हैं कि रोमांस को पर्दे पर पेश करने का उनका जो जुनून है वो शायद इस वजह से है क्योंकि उनकी असल ज़िंदगी में रोमांस की सख़्त कमी है. हाल ही में उनका अपनी पत्नी प्रीति से अलगाव हुआ है. इम्तियाज़ ने 'सोचा ना था', 'जब वी मेट', 'लव आज कल' और 'रॉकस्टार' जैसी रोमांटिक फ़िल्में बनाई हैं.फ़िल्म 'हाईवे' के बारे में उन्होंने कहा, "ये एकमात्र ऐसी फ़िल्म है जिसकी स्क्रिप्ट ही तैयार नहीं थी. फ़िल्म की कहानी इसके संवाद वगैरह हमने शूटिंग के दौरान ही तैयार किए. हाईवे कहानी है एक सफर की. समाज से दूर रहकर अपनी यात्रा एंजॉय करने की." ग़ौरतलब है कि ट्रैवल यानी यात्रा, इम्तियाज़ की सभी फ़िल्मों की थीम रहा है.

Posted By: Kushal Mishra