Abhishek Bachchan feels people have been over-generous and have given him much more credit than he deserves.


बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि लोगों ने उन्हें उनकी क्षमता से बहुत ज्यादा श्रेय दिया है.अपने 12 वर्षो के अभिनय करियर को याद करते हुए जूनियर बी ने कहा कि अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना है.अभिषेक ने बताया, "मैं सोचता हूं कि लोग समझते है कि मैं बहुत बढ़िया अभिनेता हूं. मेरे विचार से मुझे भी बहुत कुछ सीखना और सुधार करना है. लोग मेरे लिए बहुत उदार हैं."उन्होंने कहा, "मैं स्वयं को लेकर बहुत कठोर हूं. एक अभिनेता हमेशा अपना सबसे बड़ा आलोचक होता है. मैं समझता हूं कि मुझे बहुत कुछ मिल चुका है. मेरा वास्तव में मानना है कि मुझे अभी मुझे बहुत कुछ करना है और सीखना है."


उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत वर्ष 2000 में आई जे.पी. दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी. इसके बाद उन्होंने अपने उतार-चढ़ाव भरे करियर में 'युवा', 'गुरु', 'बंटी और बबली' और 'सरकार' जैसी कई हिट फिल्में दी.अभिषेक (36) का कहना है कि वह कोई भी नई भूमिका चुनते वक्त केवल एक ही मापदंड अपनाते हैं."भले ही कोई बड़ा बड़ा निर्देशक हो या फिर बहुत अच्छी पटकथा मिले, लेकिन मेरा दिल इस फिल्म के साथ नहीं है तो मैं उसे नहीं करूंगा."

वह अपनी फिल्म 'बोल बच्चन' के प्रदर्शित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म छह जुलाई को प्रदर्शित होगी.

Posted By: Garima Shukla