प्रियंका चोपड़ा का मानना है कि बचपन में र्स्‍पोटस इवेंट में पार्टिसिपेट ना करने के कारण खेल और खिलाड़ियों की कम जानकारी उनके लिए मैरी कॉम के बॉयोपिक में काम करने में मुश्‍किल पैदा कर रहा है.


प्रियंका चोपड़ा, जो अपनी अपकमिंग बायोपिक में ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर मैरी कॉम का रोल प्ले कर रही हैं, का कहना है कि यह मूवी उनके लिए काफी टफ है क्योंकि उन्होंने अपनी लाइफ में कभी कोई स्पोर्ट नहीं खेला है. प्रियंका का कहना है, ‘किसी नए खेल को सीखना, उसके लिए जरूरी बॉडी लैंग्वेज मेंटेन करना, मुझे नहीं पता कि मैं यह कैसे कर पाऊंगी. मैंने अपनी लाइफ में कभी र्स्पोटस में हिस्सा नहीं लिया है. यह मेरी सबसे टफ मूवी साबित होने वाली है.’
अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए प्रियंका काफी मेहनत कर रही हैं. वह मैरी कॉम से मिलने इम्फाल भी गई थीं और उन्होंने उस जगह को भी देखा जहां मैरी प्रैक्टिस करती हैं. 31 साल की प्रियंका का कहना है कि डायरेक्टर ओमंग कुमार और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली की यह मूवी कुछ अलग होगी.प्रियंका के मुताबिक, ‘ज्यादातर बायोपिक उन लोगों की होती हैं जो या तो इस दुनिया में नहीं हैं या काफी सीनियर होते हैं. पर मैरी अभी सिर्फ 32 साल की हैं और एक इंटरनेशनल आइकन भी हैं. यह बहुत ही डिफिकल्ट मूवी है. मैं उनकी पर्सनैलिटी इस मूवी में दिखाना चाहती हू.’                                                                                                       -एजेंसी

Posted By: Kushal Mishra