IAF LCH Helicopter : इंडियन एयरफोर्स में आज 10 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर शामिल हो गए हैं। इस माैके पर जोधपुर में आयोजित प्रेण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ एयर स्टाफ चीफ मार्शल वीआर चौधरी समेत कई अफसर माैजूद रहे। .

जोधपुर (एएनआई)। IAF LCH Helicopter : इंडियन एयरफोर्स के वाॅर स्किल्स को और मजबूत करने के लिए आज सोमवार को 10 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) के पहले बैच को राजस्थान के जोधपुर में इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया गया है। मेड इन इंडिया बेस्ड 10 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर शामिल होेने से अब इंडियन एयरफोर्स की ताकत और बढ़ गई है। इस अवसर पर आयोजित प्रेरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और इंडियन एयरफोर्स प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज इंडियन एयरफोर्स में देश की प्रथम स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का आगमन हो रहा है। प्रचंड शक्ति, प्रचंड वेग और प्रचंड प्रहार की क्षमता वाले इस लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का आगमन हमारी वायु सेना की क्षमताओं में बढ़ोतरी के साथ-साथ रक्षा उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर भी एक बड़ा कदम है।

Jodhpur | LCH is capable of dodging the enemy, carrying a variety of ammunition, and delivering it to the site quickly. LCH perfectly meets the needs of our armed forces in various terrains and it is an ideal platform for both our Army and Airforce: Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/JGLlUMZR2o

— ANI (@ANI) October 3, 2022


भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता को बढ़ावा मिलेगा
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि आजादी से लेकर अब तक भारत की संप्रभुता को सुरक्षित रखने में भारतीय वायु सेना की बड़ी शानदार भूमिका रही है।आंतरिक खतरे हों या बाहरी युद्ध हो, भारतीय वायु सेना ने सदैव अपने अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान की है। वहीं समारोह में शामिल होने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया था कि इन हेलीकॉप्टरों को शामिल करने से भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता को काफी बढ़ावा मिलेगा। वायुसेना में शामिल होने वाला नया हेलिकॉप्टर हवाई युद्ध में सक्षम है और संघर्ष के दौरान धीमी गति से चलने वाले विमानों, ड्रोन और बख्तरबंद स्तंभों से निपटने में वायुसेना की मदद करेगा।

For a long time, there was a need for attack helicopters & during the 1999 Kargil war, its need was felt seriously. The LCH is a result of research & development for two decades. And its induction into IAF is an important milestone in defence production: Defence Minister R Singh pic.twitter.com/zU5KrCUjwk

— ANI (@ANI) October 3, 2022


10 भारतीय वायुसेना के लिए और पांच सेना के लिए
बता दें कि वायु सेना और सेना के लिए 15 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी दी थी। इन 15 हेलीकाप्टरों में 10 भारतीय वायुसेना के लिए और पांच सेना के लिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह हथियारों और ईंधन के साथ 5,000 मीटर की ऊंचाई से उतर और उड़ान भर सकता है। सशस्त्र बलों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लद्दाख और रेगिस्तानी क्षेत्र में हेलिकॉप्टरों को बड़े पैमाने पर उड़ाया गया है। भारतीय वायुसेना ने पिछले तीन-चार वर्षों में चिनूक, अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर और अब एलसीएच को शामिल करने के साथ कई हेलीकॉप्टरों को अपने बेड़े में शामिल किया है। एयरफोर्स अब चिनूक हेलिकॉप्टरों में महिला पायलटों को भी तैनात कर रहा है।

The induction of indigenously developed Light Combat Helicopters (LCH) will enhance our capability and will boost defence production. There could not have been a better timing for LCH induction than Navratri and in the land of warriors, Rajasthan: Defence minister Rajnath Singh pic.twitter.com/NIajIveJqt

— ANI (@ANI) October 3, 2022

Posted By: Shweta Mishra