1 जून से इंग्‍लैंड में शुरु होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का जुनून फैंस ही नहीं क्रिकेटर्स के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल ने चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 दमदार टीमों के बारे में बताया है। भारत इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट की टॉप टीमें रहेंगी। चारों टीमें बेहद स्ट्रॉन्ग हैं जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। इंग्लैंड को अपने घर में खेलने का फायदा मिलेगा वहीं भारत इसका मौजूदा चैम्पियन है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी मजबूत टीमें हैं और विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर देंगी।

इंडिया
भारत चैंपियंस ट्रॉफी का मौजूदा चैंपियंन है। आईपीएल में सभी भारतीय खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अच्छा परफॉर्म करेगी। तैयारी के लिए वो यहां कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगे। टीम के पास बैटिंग में कई अच्छे नाम हैं। लेकिन उनकी बॉलिंग में वैसा अटैक नहीं जैसा दूसरी टीमों के पास है। भारतीय बॉलर्स किसी भी कंडीशन में विकेट निकालने में सक्षम हैं।


इंग्लैड

2015 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी। तब से अबतक इंग्लिश टीम में काफी बदलाव आ चुका है। उन्हें अपने होम ग्राउंड पर खेलने का भी फायदा मिलेगा। इंग्लैंड ने आज तक 50 ओवर का कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है। चैम्पियंस ट्रॉफी उनके लिए बढ़िया मौका है।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra