आईबाल ने तीन नए सस्‍ते स्‍मार्टफोन लांच किए हैं. कंपनी ने इन तीनों फोन्‍स के प्राइस को इकॉनोमी स्‍मार्टफोन्‍स की श्रेणी में रखा है. आइए जानें इन तीनों फोनो के बारे में...


आईबाल एंडी 4 IPS टाईगरइस फोन में 4 इंच की WVGA डिस्प्ले दी है. फोन में 1.3Ghz का क्वाडकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, एंड्रॉयड जेली बीन और 1300mAh की बैटरी है. इसके साथ ही फोन में 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे एक्सपेंड किया सकता है. यह फोन 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे, 3G सर्पोट और डूअल सिम फैसिलिटी देता है. इस फोन का प्राइस अभी तक डिफाइंड नही है.आईबाल एंडी 4 IPS जेमइस फोन में 4 इंच की WVGA डिस्प्ले है. इसके अलावा फोन में 1300mAh की बैटरी, 2 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 1.3Ghz का डुअल कोर प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल कैमरा और 3G कनेक्शन के लिए सर्पोट अवेलेबल है. कंपनी इस फोन को  5699 रुपये में अवेलेबल करा सकती है. आईबाल एंडी 4 IPS वेलवेट
आईबाल के इस फोन की स्क्रीन 4 इंच है. फोन 256 एमबी रैम, 2 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 1.3Ghz का डुअल कोर प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल कैमरा है. हालांकि इस फोन में 3G कनेक्शन के लिए सर्पोट अवेलेबल नही है. कंपनी इस फोन को 5199 रुपये में अवेलेबल करा सकती है. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra